अंतर्राष्ट्रीय

US-China में बढ़ते तनाव के बीच विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन बीजिंग पहुंचे

US-China में बढ़ते तनाव के बीच विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन बीजिंग पहुंचे

बीजिंग। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन चीन की राजनयिक यात्रा पर रविवार तड़के बीजिंग पहुंचे। दोनों वैश्विक शक्तियों के बीच बढ़ते तनाव में कमी लाने की कोशिशों के तहत उनकी इस यात्रा को बेहद अहम माना जा रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के पदभार ग्रहण करने के बाद से ब्लिंकन चीन की यात्रा करने वाले सर्वोच्च स्तर के पहले अमेरिकी अधिकारी हैं। वह पिछले पांच वर्षों में बीजिंग की यात्रा करने वाले पहले अमेरिकी विदेश मंत्री हैं। अमेरिका के हवाई क्षेत्र में चीन का कथित जासूसी गुब्बारा नजर आने के बाद फरवरी में ब्लिंकन ने अपनी चीन की यात्रा रद्द कर दी थी। ब्लिंकन रविवार दोपहर में वरिष्ठ चीनी अधिकारियों के साथ बातचीत कर अपनी दो दिवसीय यात्रा की आधिकारिक शुरुआत करेंगे।

इस उच्च स्तर की यात्रा के बावजूद दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच मौजूद जटिल मुद्दों पर कोई भी महत्वपूर्ण सफलता मिलने की उम्मीद कम ही है, क्योंकि हाल के वर्षों में अमेरिका और चीन के रिश्तों में तल्खी और बढ़ी है। वैश्‍विक सुरक्षा और स्‍थायित्‍व पर प्रभाव डालने वाले कई मुद्दों पर असहमति को लेकर दोनों देशों के बीच शत्रुता और आरोप-प्रत्यारोप तेजी से बढ़े हैं। अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, ब्लिंकन के रविवार को चीन के विदेश मंत्री किंग गांग और शीर्ष राजनयिक वांग यी से और सोमवार को राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मिलने की संभावना है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!