राष्ट्रीय
साक्षी मलिक का बड़ा खुलासा-BJP नेता बबीता फोगाट ने धरना देने को कहा
साक्षी मलिक का बड़ा खुलासा-BJP नेता बबीता फोगाट ने धरना देने को कहा

साक्षी ने कहा कि हमें धरना देने के लिए बबीता फोगाट और तीर्थ राणा ने कहा था. इन दोनों नेताओं ने उन्हें कहा था कि बृजभूषण के खिलाफ अपनी आवाज उठाओ.
यही नहीं, जंतर-मंतर पर धरने की परमिशन भी बबीता फोगाट और तीर्थ राणा ने ही दिलाई थी। साक्षी ने परमिशन लेटर भी दिखाया.
साक्षी ने ये भी कहा कि हरिद्वार में इस तरह का माहौल बना दिया गया कि अगर हम मेडल बहाने जाते तो हिंसा होने का खतरा था