राष्ट्रीय

Nagpur News । पुरुषों में थी दिलचस्पी, इसलिए आयशा बनकर करता था उनका इलाज, ऐसे हुआ जावेद का पर्दाफाश

Nagpur News । पुरुषों में थी दिलचस्पी, इसलिए आयशा बनकर करता था उनका इलाज, ऐसे हुआ जावेद का पर्दाफाश

महाराष्ट्र के नागपुर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ है। दरअसल, नागपुर के एक हॉस्पिटल से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इस व्यक्ति पर महिला नर्स बनकर पुरुषों का इलाज करने का आरोप लगा है। नागपुर पुलिस द्वारा व्यक्ति, जिसका नाम जावेद बताया जा रहा है, की गिरफ्तार के बाद से ये मामला सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है-

महिला नर्स बनकर इलाज करता था जावेद
जावेद नागपुर के इंदिरा गांधी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में आयशा नाम की नर्स बनकर 20 दिनों से लोगों का इलाज कर रहा था। इन 20 दिनों में वह बुर्का पहनकर अस्पताल आता और सिर्फ पुरुषों का इलाज करता। उसकी इस हरकत पर अस्पताल की सुरक्षा में तैनात महाराष्ट्र सुरक्षा बल की एक अफसर को शक हुआ। संतोषी ने एक दिन आयशा उर्फ़ जावेद से अपन बुर्का हटाकर दिखाने को कहा। इसपर जावेद ने कहा कि यहाँ पुरुष मौजूद है और वह गैर-मर्दों के सामने बुर्का नहीं हटाएगा।

आयशा उर्फ़ जावेद की बात सुनकर संतोषी अपनी अन्य साथियों के साथ उसे एक कमरे में लेकर गयी और उसका बुर्का उतरवाया। जावेद ने जैसे ही अपना बुर्का उतारा कमरे में मौजूद लोग हैरान रह गए। खुद को फंसता देख जावेद ने संतोषी से उसे छोड़ देने की गुहार लगायी। लेकिन संतोषी ने मामले की गंभीर को देखते हुए बिना वक्त गवाए पुलिस को खबर दी। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर जावेद को गिरफ्तार किया और मामले की जाँच शुरू की।

जावेद की गिरफ़्तारी के बाद हुए चौकाने वाले खुलासे
नागपुर पुलिस ने जैसे ही जावेद को गिरफ्तार कर मामले की जाँच शुरू की तो एक के बाद एक चौकाने वाले खुलासे हुए। जावेद को पुरुषों में ज्यादा दिलचस्पी थी, इसलिए उसने बुर्का पहनकर अस्पताल आना शुरू किया। इलाज के दौरान वह पुरुषों से दोस्ती करता और फिर उन्हें अपने जाल में फंसा लेता। पुलिस ने जब जावेद का फ़ोन चेक किया तो उन्हें माय लव नाम से एक नंबर मिला, जिसपर कॉल करने पर पुलिस के साथ-साथ सामने वाले व्यक्ति के भी होश उड़ गए। व्यक्ति को पुलिस ने सारा माजरा बताया, जिसपर उसने कहा कि उसे अभी तक लग रहा था कि वो किसी महिला से बात कर रहा है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!