राष्ट्रीय

Stock Market Updates: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की मजबूत शुरूआत, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market Updates: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की मजबूत शुरूआत, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

बेहतर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत मजबूती के साथ हुई। आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में हरे निशान में दिख रही है। सेंसेक्‍स में 180 अंकों की बढ़त है। सेंसेक्स 181.81 अंक यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 63,099.44 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 58.55 अंक यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 18,746.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। DRREDDY,DIVISLAB, APOLLOHOSP, HINDALCO, ADANIENT के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं TCS, BPCL, HEROMOTOCO, BAJAJ-AUTO, POWERGRID के शेयर लाल रंग में यानी कमजोर दिखाई पड़ रहे हैं। आज के कारोबार में तकरीबन हर प्रमुख सेक्‍टर में खरीदारी देखने को मिल रही है. सिर्फ आईटी इंडेक्‍स निफ्टी पर फ्लैट दिख रहा है। बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, मेटल, फार्मा और रियल्‍टी सहित अन्‍य इंडेक्‍स मजबूत हुए हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 16 जुन 2023 कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।

Reliance

कंपनी अपने तेल से लेकर टेलीकॉम बिजनेस के चल रहे विस्तार को बढ़ावा देने के लिए 2 अरब डॉलर तक के विदेशी मुद्रा ऋण के लिए ऋणदाताओं के साथ बातचीत कर रही है। बातचीत में शामिल ऋणदाताओं में बैंक ऑफ अमेरिका, सिटीग्रुप और स्टैंडर्ड चार्टर्ड शामिल हैं।

Ashok Leyland

कमर्शियल वाहन निर्माता, AI इनेबल ऑटोमेशन सॉल्यूशन के विशेषज्ञ ऐड्रीवर्स के सहयोग से, बंदरगाह उद्योग की नेट जीरो उत्सर्जन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए स्वायत्त इलेक्ट्रिक टर्मिनल ट्रकों का उत्पादन करेगा।

GAIL (India)

संजय कुमार ने सार्वजनिक क्षेत्र की गैस कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड में नए मार्केटिंग डायरेक्‍टर का पद संभाल लिया है. इससे पहले वह देश में सीएनजी की सबसे बड़ी वितरक कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक थे. गेल ने एक बयान में कहा कि आईआईटी खड़गपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग और एमबीए डिग्रीधारक संजय कुमार के पास प्राकृतिक गैस क्षेत्र में 35 से अधिक साल का समृद्ध अनुभव है।

TVS Motor Company

कंपनी ने एमराल्ड हेवन रियल्टी लिमिटेड में अपनी पूरी हिस्सेदारी 166.83 करोड़ रुपये में बेच दी है. एमराल्ड हेवन रियल्टी में ऑटोमेकर की 43.54 फीसदी हिस्सेदारी थी. खरीदार टीवीएस होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड है, जो प्रमोटर/प्रमोटर समूह का एक हिस्सा है।

BHEL

टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (टीआरएसएल) और सार्वजनिक क्षेत्र की भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) के गठजोड़ को भारतीय रेलवे से 80 वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के विनिर्माण का ठेका मिला है. इन कंपनियों ने संयुक्त बयान में कहा कि टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड और बीएचईएल गठजोड़ ने 2029 तक 80 वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सेट बनाने के लिए भारतीय रेलवे के साथ अनुबंध किया है. अनुबंध का मूल्य करीब 24,000 करोड़ रुपये है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!