Netherlands को हराकर क्रोएशिया ने नेशंस लीग फाइनल में बनायी जगह
Netherlands को हराकर क्रोएशिया ने नेशंस लीग फाइनल में बनायी जगह

रोटरडम। अनुभवी फुटबॉल खिलाड़ी लुका मोड्रिक ने अतिरिक्त समय में पेनल्टी पर गोल कर क्रोएशिया को नीदरलैंड पर 4-2 से रोमांचक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस सेमीफाइनल मैच में जीत के साथ ही क्रोएशिया ने नेशंस लीग फाइनल में जगह पक्की कर ली। नियमित समय में मैच 2-2 की बराबरी पर छूटा जिसके बाद अतिरिक्त समय के आठवें (98वें) मिनट में स्थानापन्न खिलाड़ी ब्रूनो पेटकोविच ने गोल कर टीम को बढ़त दिलायी।
इससे पहले नीदरलैंड ने मैच के 34वें मिनट में डोनल मालेन के गोल से अपना खाता खोला लेकिन दूसरे हाफ में आंद्रेज क्रामरिच (55वें मिनट) और मारिया पसालिच (72वें मिनट) ने क्रोएशिा को बढ़त दिला ली। नियमित समय में मैच खत्म होने से दो मिनट पहले नोआ लांग के गोल से स्कोर 2-2 हो गया और मैच अतिरिक्त समय में खिंच गया। लीग के एक अन्य सेमीफाइनल में स्पेन का सामना इटली होगा।