खेल

KL Rahul के फैंस के लिए खुशखबरी, टीम में जल्द वापसी के लिए पहुंचे NCA

KL Rahul के फैंस के लिए खुशखबरी, टीम में जल्द वापसी के लिए पहुंचे NCA

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार और दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान चोटिल हुए थे, जिसके बाद अब वो टीम में वापसी की तैयारी शुरू कर चुके है। उनकी जांघ का सफल ऑपरेशन हो चुका है, जिसके बाद भारतीय टीम में जल्द ही केएल राहु लौटने वाले है। भारतीय टीम क दिवसीय विश्व कप 2023 से पहले एशिया कप के लिए मैदान में उतरेंगे। माना जा रहा है कि वो एशिया कप से टीम में वापसी कर सकते है।

राहुल ने शुरू की तैयारी

भारतीय टीम के कमाल के बल्लेबाज लोकेश राहुल आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइंट्स की कप्तानी करने के दौरान टी20 लीग के दौरान चोटिल हो गए थे। वह इसके बाद टूर्नामेंट और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से हट गए थे। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में केएल राहुल की जगह केएस भरत को वीकेटकीपिंग में मौका दिया गया था। चोटिल होने के बाद उनकी जांघ की सर्जरी की गई है, जो सफलतापूर्वक पूरी हुई है। उनका ऑपरेशन ब्रिटेन में किया गया था। वहीं इस ऑपरेशन के बाद मंगलवार को केएल राहुल ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि वो एनसीए में है। उन्होंने ‘होम’ ट्वीट के साथ एनसीए की तस्वीरें पोस्ट कीं।

केएल राहुल की पोस्ट से साफ है कि वो भारतीय टीम में लौटने की जोरदार तरीके से तैयारी कर रहे है। सर्जरी के बाद उनका पूरा ध्यान रिहैबिलिटेशन पर है। गौरतलब है कि वनडे क्रिकेट में केएल राहुल बल्लेबाजी करने के अलावा विकेटकीपिंग भी करते है। केएल राहुल भारतीय टीम के नियमित विकेटकीपर ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद से टीम में विकेटकीपिंग कर रहे है। केएल राहुल रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में कई बार भारतीय टीम की कमान संभाल चुके है। बता दें कि केएल राहुल ने 47 टेस्ट में दो हजार 642, 54 वनडे में एक हजार 986 और 72 टी20 अंतरराष्ट्रीय में दो हजार 265 रन बनाएं हैं जिसमें 14 अंतरराष्ट्रीय शतक शामिल हैं।

बता दें कि वर्तमान में भारतीय टीम के कई खिलाड़ी चोटिल हैं। वहीं आने वाले समय में एशिया कप और विश्व कप को देखते हुए खिलाड़ियों की वापसी काफी अहम है। इन दोनों ही टूर्नामेंट में केएल राहुल जैसा अनुभवी खिलाड़ी को टीम में शामिल करने से टीम को मजबूती मिलेगी। हालांकि अब तक ये साफ नहीं हुआ है कि केएल राहुल को रिहैब में कितना समय लगेगा और वो मैच खेलने के लिए कब तक फिट हो सकेंगे। अटकलें लगाई जा रही हैं कि वो एशिया कप में खेल सकते है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!