नकदी हेराफेरी में इंस्पेक्टर समेत 7 पुलिसकर्मी बर्खास्त
नकदी हेराफेरी में इंस्पेक्टर समेत 7 पुलिसकर्मी बर्खास्त

वाराणसी भेलूपुर में चर्चित कैश बरामदगी और हेराफेरी प्रकरण में बीते पांच जून को निलंबित इंस्पेक्टर रमाकांत दुबे समेत सभी सात पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है। डीसीपी काशी जोन की जांच रिपोर्ट के आधार पर अपर पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय संतोष कुमार सिंह ने शनिवार को कार्रवाई की है।
भेलूपुर के पूर्व इंस्पेक्टर रमाकांत दुबे, खोजवां के पूर्व चौकी प्रभारी सुशील कुमार, एसआई महेश कुमार, उत्कर्ष चतुर्वेदी, सिपाही महेंद्र कुमार पटेल, कपिल देव पांडेय और शिवचंद्र को बर्खास्त किया गया है। जांच रिपोर्ट में डकैती की घटना के बाद इन पुलिसकर्मियों की संलिप्तता मिली। गलत मंशा से जानबूझकर मामले को दबाए रखे। पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन ने बताया कि अपर पुलिस आयुक्त ने सभी के खिलाफ कार्रवाई की है।
गुजरात निवासी विक्रम सिंह ने भेलूपुर थाने में केस दर्ज कराया है। बताया कि वह मेक्टेक एण्ड कम्पनी में काम करता था। कैश कलेक्शन के लिए स्टाफ के साथ वाराणसी आया था। 29 मई को आदि शंकराचार्य कालोनी (बैजनत्था) स्थित आफिस पर रात करीब साढ़े नौ बजे गेट पर खड़ा था। तभी सारनाथ के तिलमापुर निवासी अजीत मिश्रा दो कार से एक दर्जन साथियों के संग पहुंचा।