राष्ट्रीय

*पत्नी ने शादी के तीसरे दिन ही प्रेमी से करा दी पति की हत्या, पांचवे दिन प्रेमी का भी हो गया मर्डर… उलझ गई पुलिस*

*पत्नी ने शादी के तीसरे दिन ही प्रेमी से करा दी पति की हत्या, पांचवे दिन प्रेमी का भी हो गया मर्डर... उलझ गई पुलिस*

प्यार में पागल लोग न जाने क्या-क्या कर बैठते हैं ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है बिहार के गया में हुई एक शख्स की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया है। लकडाही गांव के रहने वाले अशोक कुमार की शादी 29 मई को रेवती कुमारी के साथ हुई थी. अशोक 30 मई को अपनी दुल्हन को विदा कराकर घर लाया।इसके अगले दिन यानी 31 मई को चौठरी रस्म के बाद अचानक अशोक गायब हो गया. परिजनों उसे हर जगह ढूंढ़ा, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका. फिर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई
मृतक अशोक के भाई धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि किसी दोस्त का फोन आने के बाद उनका भाई 31 मई की देर शाम बाहर गया था. इसके बाद वह वापस नहीं लौटा.
और मिली जानकारी के अनुसार एक जून को अशोक की खून से लथपथ लाश पड़ी मिली
अशोक की हत्या जैसे की गई उसका पता चला कि किसी तेज धारदार हथियार से उसका गला काटा गया था. इसके बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया.

दुल्हन ने ही कराई पति की हत्या

इस पूरे मामले को एसएसपी आशीष भारती ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी हिमांशु के नेतृत्व में टेक्निकल सेल और पुलिस अधिकारियों की lएक विशेष टीम का गठन कर जांच शुरू की. जांच में हैरान कर देने वाली बात सामने आई।मृतक की दुल्हन रेवती कुमारी के अपने मौसेरे बहनोई उपेंद्र यादव से lअवैध संबंध थे। इस बात की जानकारी पति को लग गई थी. लिहाजा, शादी की रस्मों के दौरान llही उसने अपने पति की हत्या की साजिश रच ली थी. रेवती को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो उसने सारा राज खोलकर रख दिया।

पुलिस ने मृतक की दुल्हन को किया अरेस्ट…

आरोपी रेवती ने पुलिस को बताया कि उसने अपने मौसेरे बहनोई से पति की हत्या करवाई थी. क्योंकि को उसके अवैध संबंध के बारे में पता चल चुका था. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि अशोक कुमार का शव 1 जून को बरामद किया गया था।वहीं, 6 जून को रेवती के मौसेरा बहनोई उपेंद्र यादव का शव भी आमस थाना क्षेत्र के जीटी रोड से बरामद किया गया है. शव पर किसी तरह के कोई भी जख्म के निशान नहीं थे।पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।उपेंद्र यादव की हत्या किसने करवाई, पुलिस यह जानने की कोशिश में जुटी है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!