राष्ट्रीय

उड़ीसा में हुआ दर्दनाक रेल हादसा, मालगाड़ी से टकराकर पटरी से उतरी ट्रेन, 50 यात्रियों की मौत की सूचना, राहत कार्य जारी

उड़ीसा में हुआ दर्दनाक रेल हादसा, मालगाड़ी से टकराकर पटरी से उतरी ट्रेन, 50 यात्रियों की मौत की सूचना, राहत कार्य जारी

बालासोर में शाम करीब 6:51 बजे रेल हादसा हुआ. हादसा इतना भयंकर था कि ट्रेन के परखच्चे उड़ गए. हादसे में कई यात्रियों के ट्रेन के पलटे डिब्बों में फंसे होने की बात सामने आ रही है. फिलहाल इस रूट की सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है. इसके अलावा 32 लोगों की एनडीआरएफ की एक और टीम रेस्क्यू के लिए भेज दी गई है
प्राथमिक सूचना के मुताबिक कोरोमंडल एक्सप्रेस का इंजन मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया है, जिससे पता चलता है कि ट्रेन की रफ्तार काफी ज्यादा थी.
ट्रेन हादसे की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है लेकिन एक ही लाइन पर दोनों ट्रेनें आ गई थी. अब इसमें गलती किसकी है, इसकी छानबीन की जा रही है.
एडिशनल डीएमईटी के मुताबिक हमने 15 एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेज दिया है. घायलों को सोरो सीएचसी में शिफ्ट करना शुरू कर दिया गया है. कुछ को बेहतर इलाज के लिए रेफर भी किया जा सकता है.
इमरजेंसी कंट्रोल रूम: 6782262286
– हावड़ा: 033-26382217
– खड़गपुर: 8972073925, 9332392339
– बालासोर: 8249591559, 7978418322
– कोलकाता शालीमार: 9903370746
– रेलमदद: 044- 2535 4771
– चेन्नई सेंट्रल रेलवे: 044- 25330952, 044-25330953 और 044-25354771

रेलवे ने एक बयान में कहा, ट्रेन नंबर 12841 चेन्नई सेंट्रल से शालीमार जा रही थी. ये ट्रेन 2 जून दोपहर 3.30 बजे शालीमार के लिए रवाना हुई. शाम 8.30 बजे खड़गपुर डिवीजन के तहत आने वाले बहनागा बाजार रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई. अप और डाउन दोनों ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!