राष्ट्रीय

Bajaj Auto की बिक्री मई में 29 प्रतिशत बढ़कर 3,55,148 इकाई पर

Bajaj Auto की बिक्री मई में 29 प्रतिशत बढ़कर 3,55,148 इकाई पर

नयी दिल्ली। बजाज ऑटो की कुल बिक्री मई में पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 29 प्रतिशत बढ़कर 3,55,148 इकाई रही। बजाज ऑटो ने बयान में यह जानकारी दी। कंपनी ने मई, 2022 में कुल 2,75,868 वाहन बेचे थे। कंपनी की कुल दोपहिया वाहन बिक्री पिछले महीने 3,07,696 इकाई रही, जो एक साल पहले की समान अवधि के 2,49,499 इकाई से 23 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी ने कहा कि मई घरेलू बाजार में उसकी दोपहिया वाहनों की बिक्री बढ़कर 1,94,811 इकाई हो गई, जो पिछले साल के समान महीने में 96,102 इकाई थी। हालांकि, कंपनी का निर्यात 1,53,397 इकाइयों से घटकर 1,12,885 इकाई रह गया। पिछले महीने कंपनी की कुल वाणिज्यिक वाहन बिक्री 80 प्रतिशत बढ़कर 47,452 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह26,369 इकाई थी।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!