राष्ट्रीय

New Rs 75 Coin | आज जारी हो 75 रुपये का वो सिक्का, जिसके एक तरफ है संसद की तस्वीर

New Rs 75 Coin | आज जारी हो 75 रुपये का वो सिक्का, जिसके एक तरफ है संसद की तस्वीर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को संसद के नए भवन का उद्घाटन कर इसे देश को समर्पित कर दिया है। नई संसद भवन का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वास जताया कि यह भव्य इमारत जन-जन के सशक्तीकरण के साथ ही, राष्ट्र की समृद्धि और सामर्थ्य को नई गति एवं शक्ति प्रदान करेगी। नई संसद भवन के उद्घाटन किए जाने का लंबे समय से इंतजार हो रहा था।

बता दें कि नई संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर केंद्र सराकर 75 रुपये का स्मारक सिक्का जारी करेगी। संसद भवन के उद्घाटन के उपलक्ष्य में इस सिक्के को जारी किया जाएगा। इस संबंध में वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले आर्थिक कार्य विभाग द्वारा बृहस्पतिवार को एक अधिसूचना जारी कर जानकारी दी थी। इस अधिसूचना के अनुसार, “नये संसद भवन के उद्घाटन के उपलक्ष्य में 75 रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया जाएगा। सिक्के का वजन 35 ग्राम है और यह चार धातुओं से बना हुआ है।” सिक्के के एक तरफ अशोक स्तंभ का शेर अंकित है, जिसके नीचे ‘सत्यमेव जयते’ लिखा है। इसके बाईं ओर देवनागरी में ‘भारत’ और दाईं ओर अंग्रेजी में ‘इंडिया’ लिखा होने के साथ ही रुपये का प्रतीक चिन्ह भी अंकित है। वहीं, सिक्के के दूसरी तरफ नए संसद भवन की तस्वीर है। इसके ऊपर देवनागरी में ‘संसद संकुल’ और नीचे अंग्रेजी में ‘पार्लियामेंट कॉम्प्लेक्स’ लिखा है। नीचे 2023 भी लिखा हुआ है।

अधिसूचना के मुताबिक गोल आकार के इस सिक्के का व्यास 44 मिलीमीटर है और इसे चार धातुओं – चांदी, तांबा, निकेल और जिंक को मिलाकर बनाया गया है। सिक्के में चांदी की मात्रा 50 प्रतिशत, तांबा 40 प्रतिशत, निकेल पांच प्रतिशत और जस्ता पांच प्रतिशत है। मंत्रालय के अनुसार, इसे आर्थिक कार्य विभाग (डीईए) जारी करेगा। यह सिक्का यादगार के तौर पर जारी किया जाएगा। इसे करीब 3800 रुपये प्रति सिक्के की दर से बेचा जाएगा। नए संसद भवन का उद्घाटन समारोह रविवार को सुबह हवन और विभिन्न धर्मों की प्रार्थना के साथ शुरू होगा। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा कक्ष में औपचारिक उद्घाटन करेंगे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!