अंतर्राष्ट्रीय

बाइडेन को होती है पॉपुलैरिटी से ईर्ष्या, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने PM मोदी को क्यों माना बॉस, जयशंकर ने शेयर की इनसाइड स्टोरी

बाइडेन को होती है पॉपुलैरिटी से ईर्ष्या, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने PM मोदी को क्यों माना बॉस, जयशंकर ने शेयर की इनसाइड स्टोरी

भारत के विदेश मंत्री (ईएएम) एस जयशंकर ने कहा कि आज भारत को दुनिया जिस नजरिए से देख रही है उसकी वजह पीएम मोदी का नेतृत्व है। इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीस द्वारा भारतीय प्रधानमंत्री को ‘द बॉस’ कहने का किस्सा भी शेयर किया। एस जयशंकर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने मोदी जी को द बॉस कहा। अब उसमें भी एक कहानी है क्योंकि वो उनके स्पीच में था नहीं। जयशंकर ने बताया कि उन्होंने मुझे कहा कि ये मेरे अंदर की भावना थी और मुझे प्रकट करने का अंदर से दवाब था। तो जब किसी देश खासकर ऑस्ट्रेलिया जैसे देश के प्रधानमंत्री जब द बॉस कहते हैं और पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री कहते हैं कि मैं आपको गुरुजी के स्तर पर मानता हूं। मैं आप सभी को समझाना चाहता हूं कि अभी जिस परिपेक्ष्य से दुनिया भारत को देख रही है, उसकी वजह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व जो न्यू इंडिया की हमारी छवि बनी है।

एस जयशंकर ने बताया कि पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री हमारे राजदूत से बात कर रहे थे और उन्होंने कहा कि मैं भारत के प्रधानमंत्री को केवल प्रधानमंत्री नहीं मानता हूं। मेरे लिए वो एक अतिथि नहीं बल्कि मेरे गुरु हैं, विश्व गुरु। जो आदर सम्मान था वो केवल उनकी सोच नहीं बल्कि पूरे पैसेफिक की सोच थी। पूरे दुनिया की सोच थी। एल जयशंकर ने कहा कि पिछले 45 साल में मैं विदेश नीति कर रहा हूं और आज तक ऐसा दृश्य कभी नहीं देखा। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि मोदी जी मैं आपका आटोग्राफ चाहता हूं। जब उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर इतना प्रेशर है क्योंकि इतने लोग स्टेट डिनर पर आना चाहते हैं। अंत में उन्होंने ये भी कहा जिसे आप जोक या हंसी मजाक नहीं बल्कि आप जब भी आते हैं तो आपकी पॉपुलैरिटी देख हमें ईर्ष्या होती है। जब भी आप आते हैं हम पर इतना दबाव आता है कि आपका स्वागत कैसे करें।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!