व्रत त्योहार

Lord Sun Yantra: सोया हुआ भाग्य चमका सकता है सूर्य का चमत्कारिक यंत्र, घर में ऐसे करें स्थापित

Lord Sun Yantra: सोया हुआ भाग्य चमका सकता है सूर्य का चमत्कारिक यंत्र, घर में ऐसे करें स्थापित

हिंदू धर्म में यंत्रों का काफी महत्व बताया गया है। मान्यता के अनुसार, यदि घर या घर के मंदिर में सही दिशा में यंत्र को लगाया जाए तो व्यक्ति को जीवन की तमाम परेशानियों से मुक्ति मिल सकती है। साथ ही उसके सौभाग्य में वृद्धि होती है। वहीं यंत्र के माध्यम से भगवान की कृपा भी पाई जा सकती है। आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए घर में सूर्य यंत्र रखने से होने वाले लाभ के बारे में बताने जा रहे हैं।

सूर्य यंत्र के लाभ

यदि सूर्य यंत्र की स्थापना घर में उत्तर दिशा की ओर की जाए, तो व्यक्ति का भाग्य उसका साथ देता है और उसे हर क्षेत्र में सफलता मिलती चली जाती है।

यदि कोई व्यक्ति सूर्य यंत्र को प्रतिष्ठित कर इसे धारण करता है, तो उसके व्यक्तित्व में तेज पैदा होता है।

घर में या घर के मंदिर में सूर्य यंत्र को स्थापित कर यदि उसकी विधि पूर्वक रोजाना पूजन किया जाए तो सूर्यदेव की कृपा प्राप्त होती है।

वहीं घर के मंदिर में सूर्य यंत्र को स्थापित करने व रोज पूजा-अर्चना करने से नवग्रह शांत होकर शुभ परिणाम देते हैं।

बता दें कि सूर्य देव को ग्रहों का स्वामी माना गया है। ऐसे में सूर्य यंत्र रखने से कुंडली में नव ग्रह दोष नहीं सताता है।

यदि घर का मंदिर उत्तर या फिर ईशान कोण में तो सूर्य यंत्र को स्थापित करने से तमाम आपदाओं से निजात मिलता है।

घर के मंदिर के अलावा आप नौकरी या व्यवसाय के स्थान पर भी इस यंत्र को स्थापित कर सकते हैं। ऐसा करने से नौकरी व व्यवसाय फलता-फूलता है।

घर की पूर्व दिशा में इस यंत्र को स्थापित करने से समाज में व्यक्ति की मान-प्रतिष्ठा बढ़ती है।

घर के मंदिर या घर की पूर्व दिशा सूर्य यंत्र लगाने से धन, ऐश्वर्य और वैभव का आगमन होता है।

इसके अलावा ताम्बे के भोजपत्र पर सूर्य यंत्र को ताम्ब्रपत्र पर चिपका यदि लगाया जाए तो यह अधिक श्रेष्ठ माना जाता है।

यदि तांबे के पत्र पर सूर्य यंत्र को चिपकाकर स्थापित किया जाए तो व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है।

तांबे के पत्र पर सूर्य यंत्र को चिपकाकर स्थापित किया जाता है तो वास्तु दोष से मुक्ति मिलती है।

घर में सूर्य यंत्र को स्थापित किए जाने से व्यवसाय व नौकरी में उन्नति होती है। वहीं कोर्ट कचहरी के मामलों में व्यक्ति की जीत होती है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!