भूरा देव से शाकंभरी देवी भवन तक बनेंगे दो पुल और सड़क, श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत
भूरा देव से शाकंभरी देवी भवन तक बनेंगे दो पुल और सड़क, श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत

सहारनपुर:* माता शाकंभरी देवी के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह राहत भरी ख़बर है। शाकंभरी देवी के भवन से लेकर भूरा देव तक 180 मीटर ऐलिवेटेड रोड बनाई जाएगी। यहां पर सड़क के साथ दो पुलों का निर्माण भी कराया जाएगा। बारिश के दिनों में भी श्रद्धालु माता के दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए 50 करोड़ रुपये लगभग की विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई है।
जिलाधिकारी अलिखेश सिंह ने बुधवार को भूरा देव से लेकर माता शाकंभरी देवी भवन तक बनने वाले पुलों और ऐलिवेटेड रोड स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने साथ सीडीओ विजय कुमार, सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक सतेंद्र सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता धर्मेंद्र सिंह से परियोजना को लेकर विस्तार से बातचीत की। इस दौरान सिंचाई विभाग, वन विभाग और शाकंभरी देवी मंदिर के व्यवस्थापक राणा आदित्य प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने माता के भवन के आगे से खोल का भी निरीक्षण भी किया। बरसाती पानी से इस खोल में पानी आने से हर बार बाढ़ के हालात बनते है। इस दौरान एसडीएम बेहट दीपक कुमार सहित आदि अधिकारी मौजूद रहे।