एटीएम कार्ड को बदलकर चोरी से पैसे निकालने वाले अभियुक्त को थाना चरथावल पुलिस ने गिरफ्तार कर किया अभियोग का सफल अनावरण, 7500 रुपये नगद व मोटरसाइकिल बरामद।*
एटीएम कार्ड को बदलकर चोरी से पैसे निकालने वाले अभियुक्त को थाना चरथावल पुलिस ने गिरफ्तार कर किया अभियोग का सफल अनावरण, 7500 रुपये नगद व मोटरसाइकिल बरामद।*

अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर/ठग अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत तथा पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर श्री यतेन्द्र सिंह नागर व थाना प्रभारी चरथावल श्री राकेश कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 16.05.2023 को थाना चरथावल पुलिस द्वारा 01 शातिर चोर/ठग अभियुक्त को गिरि मार्किट गाजियाबद से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 7500 रुपये व 01 मोटरसाइकिल बरामद की गयी। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चरथावल पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 19-04-23 को वादी श्री प्रदीप कुमार पुत्र राम सिंह नि0 ग्राम मुथरा थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना चरथावल पर लिखित तहरीर देते हुए अवगत कराया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके एक्सिस बैंक के ए0टी0एम0 कार्ड को बदलकर 45 हजार रुपये चोरी से निकाल लिये गये है। इस सम्बन्ध में थाना चरथावल पर मु0अ0स0- 131/2023 धारा 420/379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। थाना चरथावल पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरों की मदद से अभियुक्त की पहचान की गयी तथा आज दिनांक 16.05.2023 को अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-*
*1.* आरिफ पुत्र मांगा नि0 ई-3184 सुल्तानपुरी दिल्ली 86 हाल निवासी गिरि मार्केट कस्बा व थाना लोनी गाजियाबाद।
*बरामदगी-*
*1.* 7500 रुपये नगद (मु0अ0स0- 131/2023 धारा 420/379 भादवि से सम्बन्धित)
*2.* 01 मोटरसाइकिल (घटना में प्रयुक्त)
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* उ0नि0 श्री संजय कुमार आर्य थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 श्री कोशल गुप्ता थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*3.* हे0का0 696 मनोज सिरोही थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*4.* हे0का0 754 देवदर्शन थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR*