अंतर्राष्ट्रीय

Pakistan में घुसकर RAW चला रही है बड़ा ऑपरेशन! भारत विरोधियों आतंकियों का चुन-चुनकर हो रहा सफाया,

Pakistan में घुसकर RAW चला रही है बड़ा ऑपरेशन! भारत विरोधियों आतंकियों का चुन-चुनकर हो रहा सफाया,

Pakistan में घुसकर RAW चला रही है बड़ा ऑपरेशन! भारत विरोधियों आतंकियों का चुन-चुनकर हो रहा सफाया,
जिस वक्त पाकिस्तान की सेना अपने ही लोगों से लड़ रही है। ठीक उसी वक्त भारत के जासूसों ने पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा है। पाकिस्तान में इस दावे की जमकर चर्चा हो रही है। पाकिस्तानी सेना के रिटायर मेजर आदिल फारुख राजा ने बड़ा दावा किया है। पाक के पूर्व मेजर ने दावा किया है कि भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ लाहौर में ऑपरेशन कर रही है। फारुख के मुताबिक रॉ ने पाकिस्तान में अंदर तक जड़े मजबूत कर ली है।

आदिल फारुख ने कहा कि जिस तरह रॉ पाकिस्तान में अंदर घुसकर ऑपरेशन कर रहा है वो सीधे तौर पर आईएसआई चीफ नदीम अंजुम और सेना प्रमुख आसिम मुनीर का फेल्योर है। सेना के इस रिटायर अधिकारी ने ये भी दावा किया है कि पाकिस्तान में अभी के जो हालात हैं। इसमें भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ और भी मजबूत हो रही है। इसके साथ ही पाक के पूर्व मेजर ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा है कि बीते दिनों खालिस्तानी आतंकी परमजीत सिंह मारा गया था वो रॉ का ही एक ऑपरेशन था।

वैसे ऐसे सवाल पहले भी उठे थे कि पाकिस्तान में आखिर कौन आतंकियों को चुन चुन कर मार रहा है। भारत में मोस्ट वांटेड आतंकी पाकिस्तान में कहां छिपे किसी को नहीं पता और अब अचानक से उनकी मौत की खबर आने लगी। देखते ही देखते पहले भारत के सबसे वांछित आतंकवादियों में से एक इम्तियाज आलम उर्फ ​​बशीर अहमद पीर, पाकिस्तान के रावलपिंडी में मौत हो जाती है। फिर 26 फरवरी को अज्ञात लोगों ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन अल बद्र के पूर्व कमांडर सैयद खालिद रजा की हत्या कर दी। फरवरी में ही पाकिस्तान में एक और कश्मीरी आतंकी की हत्या की खबर आई। इस आतंकी का नाम खालिद राजा बताया गया।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!