राष्ट्रीय

गुजरात स्टेडियम से सरदार पटेल का नाम हटाना प्रत्येक भारतीय का अपमान : कांग्रेस

गुजरात स्टेडियम से सरदार पटेल का नाम हटाना प्रत्येक भारतीय का अपमान : कांग्रेस

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि अहमदाबाद स्थित गुजरात स्टेडियम की मरम्मत के बाद उसके नाम से सरदार पटेल का नाम हटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखना ‘‘प्रत्येक भारतीय का अपमान है।’’ विपक्षी पार्टी ने कहा कि भाजपा कभी ‘‘गेंम चेंजर (बदलाव लाने वाली)’’ नहीं रही है वह हमेशा ‘‘नेम चेंजर (नाम बदलने वाली)’’ रही है। सरकार ने हालांकि इस फैसले का बचाव करते हुए कहा कि पूरे खेल परिसर का नाम अभी भी देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर ही रहेगा।

इस पर चुटकी लेते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर ‘हम दो, हमारे दो’ का जिक्र करते हुए दावा किया कि सच्चाई बाहर आ गई है कि स्टेडियम को प्रधानमंत्री का नाम दिया गया है और दो अन्य को कॉरपारेट हाउसों का नाम दिया गया है और क्रिकेट प्रशासन में अमित शाह का बेटा शामिल रहा है। गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘सच्चाई कैसे सामने आती है, बहुत खूबसूरत है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम… अडानी और अंबानी एंड। जय शाह की अध्यक्षता।’’

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया है, ‘‘संदेह से परे साबित हो गया है… भाजपा कभी ‘गेम चेंजर’ नहीं हो सकती, भाजपा सिर्फ ‘नेम चेंजर’ हो सकती है।’’ मीडिया से बातचीत में कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि आज अगर कोई एक व्यक्ति बहुत दुखी होगा तो वह हैं पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी। भाजपा पर चुटकी लेते हुए खेड़ा ने कहा कि वह सोच रहे होंगे उन्होंने उपप्रधानमंत्री रहते हुए कुछ परियोजनाओं, कुछ स्टेडियम और राजमार्गों के नाम अपने नाम पर क्यों नहीं रख लिए थे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!