राष्ट्रीय

थाना भोपा पुलिस द्वारा बाट चोरी की 05 घटनाओं का सफल अनावरण, 05 शातिर बाट चोर अभियुक्तगण किए गए गिरफ्तार। कब्जे से चोरी किए गए 59 बाट, चोरी की 01 सैन्ट्रो कार मय फर्जी नम्बर प्लेट तथा अवैध शस्त्र बरामद

थाना भोपा पुलिस द्वारा बाट चोरी की 05 घटनाओं का सफल अनावरण, 05 शातिर बाट चोर अभियुक्तगण किए गए गिरफ्तार। कब्जे से चोरी किए गए 59 बाट, चोरी की 01 सैन्ट्रो कार मय फर्जी नम्बर प्लेट तथा अवैध शस्त्र बरामद

अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी भोपा व थाना प्रभारी भोपा के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 13.05.2023 को थाना भोपा पुलिस द्वारा तौल कांटो से बाट चोरी की 05 घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए 05 शातिर चोर अभियुक्तगण को भोकरहेड़ी बाईपास से ग्राम सीकरी जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे व निशादेही से चोरी किए गए 59 बाट, चोरी की 01 सैन्ट्रो कार मय फर्जी नम्बर प्लेट तथा अवैध शस्त्र बरामद किए गए। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना भोपा पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पताः-*
*1.* मुस्तकीम पुत्र सगीर निवासी ग्राम सिंदावली थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर हाल निवासी नई बस्ती कूकड़ा थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*2.* हुसैन पुत्र नूर मौहम्मद निवासी कूकड़ा थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*3.* इस्तकार उर्फ पप्पू पुत्र नौशाद निवासी ग्राम सीकरी थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
*4.* राजेन्द्र पुत्र रतन सिंह निवासी रामपुरी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*5.* इसरार पुत्र इस्लाम निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

*बरामदगी विवरणः-*
➡️चोरी किए गए 59 बाट लोहे के ( 41 बाट- 50 किलो, 12 बाट – 20 किलो, 06 बाट- 10 किलो)।
➡️01 मोबाईल सैमसंग।
➡️01 सेन्ट्रो कार चोरी की बिना नम्बर।
➡️01 फर्जी नम्बर प्लेट नं0 DL 3 CBF 1125 ।
➡️02 तमंचा मय 02 जिंदा कारतूस 12 बोर।
➡️02 चाकू नाजायज।

*पूछताछ का विवरणः-* प्रारम्भिक पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तगण 1. मुस्तकीम, 2. हुसैन, 3. इस्तकार उर्फ पप्पू तथा 4. राजेन्द्र उपरोक्त द्वारा बताया गया कि बरामद सैन्ट्रो कार हमारे द्वारा करीब ढाई महीने पहले कूकड़ा थानाक्षेत्र नई मण्डी से चोरी की गयी थी। गन्ना मिल बंद के बाद तौल कांटो पर लोहे के बाट रखे रहते हैं। हम चारों लोग इसी गाड़ी से दिन में ऐसे तौल कांटो की रेकी कर जानकारी कर लेते थे कि बाट कहाँ रखे हैं तथा रात्रि में किसी समय जाकर तौल कांटे से बाट चोरी कर लेते थे। अभियुक्तगण द्वारा ग्राम नन्हेड़ा से छपार रोड़ पर स्थित गन्ना तौल कांटा से 12 बाट तथा चौकीदार का 01 मोबाईल, जडबड कटिया के जंगल स्थित तौल कांटे से 11 बाट, घिस्सुखेड़ा व चरथावल के जंगल में बने तौल कांटे से 22 बाट, मुस्तफाबाद व पचेण्डा स्थित तौल कांटो से 14 बाट चोरी करने की घटनाएं कारित की गयी थी जिनके सम्बन्ध में थाना भोपा, ककरौली, नई मण्डी व चरथावल पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किए गए थे। अभियुक्तगण बाट चोरी करके साथी कबाड़ी अभियुक्त इसरार उपरोक्त के गोदाम पर बेच देते थे। इसके अतिरिक्त अभियुक्तगण द्वारा जनपद मेरठ, सहारनपुर, हरिद्वार आदि स्थानों पर भी बाट चोरी की घटनाएं कारित की गयी थीं। स्थानीय पुलिस द्वारा अभियुक्तगण के विस्तृत अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-*
*1.* मु0अ0सं0 113/23 धारा 379 भादवि थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
*2.* मु0अ0सं0 134/23 धारा 3/4/25 आयुध अधि0 थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
*3.* मु0अ0सं0 91/23 धारा 382 भादवि थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
*4.* मु0अ0सं0 208/23 धारा 379 भादवि थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*5.* मु0अ0सं0 113/23 धारा 379 भादवि थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
*1.* व0उ0नि0 श्री सत्यनारायण दहिया थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 श्री रईश खान थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
*3.* उ0नि0 श्री देवेन्द्र सिंह थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
*4.* है0का0 307 विकास कुमार थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 1414 शैलेन्द्र कुमार थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।

*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!