Pakistan में इमरजेंसी लगाने की सिफारिश, 1 घंटे में आ सकता है बड़ा फैसला
Pakistan में इमरजेंसी लगाने की सिफारिश, 1 घंटे में आ सकता है बड़ा फैसला

पाकिस्तान में स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। पहले इमरान खान की गिरफ्तारी फिर पूरे देश में हिंसा और सुप्रीम कोर्ट से रिहाई। लगातार बदौलत परिदृश्य के साथ मुल्क बहुत नाजुक दौर से गुजर रहा है। वहीं अब एक बड़ी खबर सामने आई है कि पाकिस्तान में इमरजेंसी लगाई जा सकती है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से कैबिनेट ने सिफारिश की है कि देश में इमरजेंसी लगा दिया जाए। पीडीएम की सरकार जिसमें 13 पार्टियां शामिल हैं। जिस तरह से शहबाज शरीफ बात कर रहे थे और न्यायपालिका व इमरान खान के लिए खिलाफ उससे लग नहीं रहा था कि वो इस तरह का कोई निर्णय ले सकते हैं। बताया जा रहा है कि इमरजेंसी पर आखिरी फैसला प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ लेंगे।
ख्वाजा आसिफ हल्का सा हिंट दे चुके थे कि अगर जरूरत पड़ी तो इमरजेंसी को अम्ल में लाया जा सकता है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि अगर देश में मौजूदा स्थिति बनी रहती है तो आपातकाल घोषित होने की संभावना है। आपको बता दें कि इमरान खान ने अपनी दोबारा गिरफ्तारी की आशंका को लेकर कहा था कि देश फिर से जल सकता है। एक तरह से इमरान खान ने सीधी चुनौती दे दी थी कि एक बार मुझे गिरफ्तार किया और पूरा देश जल उठा और फिर एक बार ऐसा होता है तो कुछ वैसा ही नजारा देखने को मिल सकता है।