अंतर्राष्ट्रीय

शाही जिंदगी जीने वाले Imran Khan अब जेल में बिना बिस्तर वाले गंदे कमरे में करवटें बदल रहे हैं

शाही जिंदगी जीने वाले Imran Khan अब जेल में बिना बिस्तर वाले गंदे कमरे में करवटें बदल रहे हैं

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को जब धक्के मार कर, कॉलर और गर्दन पकड़ कर गिरफ्तार किया गया तो लोग हैरान हुए लेकिन अब जिस तरह से उनके समर्थकों के साथ पाकिस्तान में अमानवीय बर्ताव किया जा रहा है उसको देखते हुए किसी को हैरानी नहीं हो रही है। हालांकि लोग सोशल मीडिया पर पाकिस्तान सरकार के खिलाफ प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं लेकिन पाकिस्तान सरकार के रुख को देखते हुए लगता नहीं कि इमरान समर्थकों से किसी प्रकार की कोई नरमी बरती जायेगी। इस बीच, देखने को मिल रहा है कि इमरान खान के समर्थन में पाकिस्तान से लेकर विदेशों तक महिलाएं बड़ी संख्या में प्रदर्शन कर रही हैं। एक पाकिस्तानी महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह फौजियों से कह रही हैं कि इमरान खान आपके बच्चों के लिए लड़ रहा है इसलिए उसे बचाओ और अपने अधिकारियों का फरमान मत मानो। वहीं दूसरी ओर महिलाएं सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर अपील कर रही हैं कि ज्यादा से ज्यादा पाकिस्तानी सड़कों पर उतरें। इसके अलावा विदेशों में भी पाकिस्तानी महिलाएं इमरान खान के समर्थन में वीडियो जारी कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर कनाडा से भी जो तस्वीरें सामने आ रही हैं वह दर्शा रही हैं कि इमरान खान के समर्थन में लोगों ने बड़ा प्रदर्शन किया है।

इसके अलावा इस्लामाबाद में भी महिलाएं सड़कों पर उतरीं और शहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं इमरान समर्थकों का कहना है कि हम उनके लिए जान दे भी सकते हैं और जान ले भी सकते हैं। इमरान समर्थकों का यह भी कहना है कि हम इस छद्म लोकतंत्र से आजिज आ चुके हैं और इस बार असली आजादी चाहते हैं।

प्रधानमंत्री को जेल में बिना बिस्तर के एक गंदे कमरे में पूरी रात जगा कर रखा गया। इमरान के वकील ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई प्रमुख इमरान खान के साथ जेल में जो व्यवहार किया जा रहा है वह अमानवीय है। इमरान खान ने भी बुधवार को अदालत में पेशी के दौरान कहा था कि पिछले 24 घंटों के दौरान, मैं शौचालय नहीं जा सका हूं। पूर्व प्रधानमंत्री ने अदालत से अनुरोध किया था कि उनके डॉक्टर फैसल सुल्तान को उनसे मिलने की अनुमति दी जाए। इमरान के वकील ने बताया है कि बिना बिस्तर के पूर्व प्रधानमंत्री को भारी तकलीफ का सामना करना पड़ा है। इमरान के वकील ने बताया कि वह ठीक से सो नहीं पा रहे हैं और करवटें बदलते हुए ही उनका वक्त बीत रहा है

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!