अंतर्राष्ट्रीय

Sudan में हो रही हिंसा में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 604 हुई

Sudan में हो रही हिंसा में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 604 हुई

Sudan में हो रही हिंसा में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 604 हुई
संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी ने मंगलवार को कहा कि सूडान में जारी हिंसा में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 604 हो गई है। प्रतिद्वंद्वी पक्षों के प्रतिनिधियों की सऊदी अरब में वार्ता होने के बीच ये नये आंकड़े आये हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रवक्ता तारिक जसरेविक ने संवाददाताओं से कहा कि हिंसा में 5,100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। केवल आम नागरिकों के हताहत होने संबंधी रिकार्ड जुटाने वाला सूडान डॉक्टर्स सिंडिकेट ने सोमवार को कहा था कि हताहतों की संख्या 487 पहुंच गई है।

जनरल अब्देल फतह बुरहान नीत सेना और रैपिड सपोर्ट फोर्सेज नाम के एक अर्द्धसैनिक समूह के बीच महीनों तक तनाव बढ़ने के बाद 15 अप्रैल को टकराव शुरू हुआ था। संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी के मुताबिक, हिंसा के चलते करीब सात लाख लोग विस्थापित हो गये हैं और करीब 37 लाख लोग देश में अन्य स्थानों के लिए पलायन कर गये हैं। सोमवार को सऊउी अरब के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि दोनों प्रतिद्वंद्वी पक्षों के प्रतिनिधिमंडल के बीच वार्ता तटीय शहर जेद्दा में और कुछ दिनों तक जारी रहने की उम्मीद है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!