Bollywood

King Charles के Coronation में हिस्सा लेंगी बॉलीवुड अभिनेत्री Sonam Kapoor, रॉयल सेरेमनी में पहनेंगी ये खास ड्रेस

King Charles के Coronation में हिस्सा लेंगी बॉलीवुड अभिनेत्री Sonam Kapoor, रॉयल सेरेमनी में पहनेंगी ये खास ड्रेस

King Charles के Coronation में हिस्सा लेंगी बॉलीवुड अभिनेत्री Sonam Kapoor, रॉयल सेरेमनी में पहनेंगी ये खास ड्रेस
ब्रिटेन में आज शाही परिवार के किंग चार्ल्स तृतीय की ताजपोशी होने जा रही है। इस खास कार्यक्रम में किंग चार्ल्स तृतीय ब्रिटेन के 40 वें सम्राट बनेंगे। उनके राज्याभिषेक की शानदार तैयारियां की गई है। इस राज्याभिषेक समारोह में हिस्सा लेने के लिए देश और दुनिया भर से कई हस्तियां पहुचेंगी।

इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर को भी वेस्टमिंस्टर एब्बे में शामिल होने का न्यौता मिला है। इसकी जानकारी सोनम कपूर ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है। गौरतलब है कि किंग चार्ल्स तृतीय की ताजपोशी काफी खास होने जा रही है क्योंकि लंबे समय के बाद ब्रिटेन को नया राजा मिलने जा रहा है जिसकी ताजपोशी होने जा रही है।

सोनम को मिला न्यौता

कई बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी सोनम कपूर फैशन आइकन भी है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में राज्याभिषेक में शामिल होने के लिए न्यौता मिलने की बात कही है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि इस राज्याभिषेक के लिए कॉमनवेल्थ वर्चुअल क्वायर में शामिल होकर मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं।’ बता दें कि सोनम 7 मई को विंडसर कैसल, यूनाइटेड किंगडम में स्टीव विनवुड और स्पेशल कॉमनवेल्थ वर्चुअल गाना गाने वालों का इंट्रो देंगी।

इस खास ड्रेस में आएंगी नजर

राज्याभिषेक के इस खास कार्यक्रम के लिए सोनम कपूर फ्लोर लेंथ गाउन जा रही है। संभावना है कि सोनम कपूर अनामिका खन्ना और एमिलिया विचस्टेट द्वारा डिजाइन किए गए गाउन को पहनेंगी। माना जा रहा है कि वो फ्लोर लैंथ गाउन पहनने वाली है। जानकारी के मुताबिक ये गाउन 17वीं और 18वीं सेंचुरी की कैलिको प्रिंट से इंस्पायर कर बनाया गया है। गौरतलब है कि इस खास मौके के लिए सोनम कपूर अपनी दोस्त अनामिका खन्ना द्वारा डिजाइन किया गया ड्रेस पहनेंगी।

पहली बार रॉयल अपीयरेंस करेंगी सोनम कपूर
वैरायटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, सोनम कपूर ‘कॉमनवेल्थ वर्चुअल गाना बजानेवालों को पेश करने के लिए बोले गए शब्द प्रदर्शन देने के लिए मंच पर दिखाई देंगी। सोनम अपने पति आनंद आहूजा और उनके बेटे वायु के साथ लंदन में रहती हैं और समय-समय पर भारत आती हैं। यह उनकी पहली शाही उपस्थिति होगी।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!