उद्योग जगत

India में वृद्धि की अभी बहुत गुंजाइश,नए डेटा सुरक्षा नियमों का अनुपालन करेंगे: ट्रूकॉलर

India में वृद्धि की अभी बहुत गुंजाइश,नए डेटा सुरक्षा नियमों का अनुपालन करेंगे: ट्रूकॉलर

नयी दिल्ली। स्वीडन के कॉलर पहचान ऐप ‘ट्रूकॉलर’ के उपयोगकर्ताओं की संख्या भारत में 25 करोड़ को पार कर गई है। कंपनी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एलन मामेदी का मानना है कि कंपनी के लिए भारत में अब भी वृद्धि की बहुत गुंजाइश है। उन्होंने कहा कि नए नियमनों के आने के बाद ट्रूकॉलर की ‘गोपनीयता-केंद्रित, अनुमति-आधारित प्रणाली’ में किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है।’ मामेदी ने कहा कि कंपनी भारत में डेटा सुरक्षा के नए नियमों का पालन करेगी और ‘संचार को सुरक्षित और सरल बनाने के लिए सभी उपायों का स्वागत करती है।’

मामेदी हाल ही में कंपनी के मुख्य रणनीति अधिकारी (सीएसओ) और सह-संस्थापक नमी जर्रिंगलम के साथ भारतआए थे। उन्होंने कहा कि “कंपनी ‘कॉलर नेम प्रजेंटेशन’ पर भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के सुझाव की प्रशंसा करती है और इस संबंध में भविष्य में भी सहयोग करेगी।” ट्राई ने परेशान करने वाले कॉल और संदेशों का समाधान करने के लिए हाल ही में दूरसंचार कंपनियों को तत्काल कार्रवाई करने के लिए कहा था। ट्रूकॉलर ने कहा कि वह अनचाहे और स्पैम कॉल-मैसेज से बचाने के लिए अपनी सेवा के मूल पहलुओं पर अब भी केंद्रित है। मामेदी ने पीटीआई-को बताया, “कंपनी की भारत में भी वृद्धि की बहुत गुंजाइश है। यहां हमारे इस समय 25 करोड़ सक्रिय उपयोगकर्ता हैं।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!