राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कुलगाम में हिजबुल आतंकी के घर की तलाशी ली

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कुलगाम में हिजबुल आतंकी के घर की तलाशी ली

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को कुलगाम जिले में हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी के घर पर छापेमारी की। अधिकरियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) द्वारा आतंकवादी तत्वों पर कार्रवाई के तहत यह छापेमारी अभियान चलाया गया। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि एसआईयू ने चेक देसेन यारीपोरा स्थित अब्दुल गनी भट के रिहायशी परिसर पर छापा मारा।

अब्दुल, आतंकवादी फारूक अहमद भट उर्फ नाली का पिता है। भट प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का सक्रिय आतंकवादी है और आतंकवाद से संबंधित कई मामलों में वांछित है। प्रवक्ता ने कहा कि कुलगाम में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) अदालत के एक विशेष न्यायाधीश द्वारा एक मामले में तलाशी वारंट जारी किए जाने के बाद तलाशी ली गई। यह मामला वर्ष 2019 में कतरोसा, कुलगाम में पांच गैर-स्थानीय मजदूरों की हत्या से संबंधित है। एसआईयू मामले की जांच कर रही है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!