पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के बाद सिद्धू ने पहली बार अमरिंदर सिंह से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा
पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के बाद सिद्धू ने पहली बार अमरिंदर सिंह से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा

चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से मुलाकात की है। इस दौरान नवजोत सिंह सिद्धू के साथ कार्यकारी अध्यक्ष कुलजीत नागरा, संगत सिंह गिलजियान, सुखविंदर सिंह डैनी और पवन गोयल भी मौजूद रहे। सिद्धू ने यह मुलाकात मुख्यमंत्री कार्यालय में की है।
आपको बता दें कि पंजाब में अमरिंदर सिंह और सिद्धू के बीच विवाद चल रहा था लेकिन सिद्धू को अध्यक्ष बनाए जाने के बाद चल रही तमाम अटकलों पर विराम लग गया है। यहां तक की सिद्धू ने जब अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली थी उस वक्त अमरिंदर सिंह ने पंजाब कांग्रेस कार्यालय पहुंच कर चल रहे विवादों को समाप्त कर दिया था।
PPCC President @sherryontopp Ji along with the Working Presidents @kuljitnagra1 Ji, Sangat Singh Gilzian Ji, Sukhwinder Singh Danny Bandala Ji and Pawan Goel Ji called on Chief Minister @capt_amarinder Singh Ji today and held a meeting at his office in Punjab Civil Secretariat. pic.twitter.com/2YakCT87Ni
— Punjab Congress (@INCPunjab) July 27, 2021
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पंजाब कांग्रेस इकाई ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को पत्र लिखा है। जिसके माध्यम से 18 सूत्रीय एजेंडे पर ध्यान देने के लिए कहा गया है। इस पत्र में गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी और कोटकपूरा और बहबल कलां में पुलिस फायरिंग घटना, कृषि कानूनों समेत अनेक मुद्दों का उल्लेख करते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
Punjab Pradesh Congress Committee also wrote a letter to CM asking him to act upon 18-point agenda, including sacrilege of Guru Granth Sahib Ji & police firing incident at Kotkapura & Behbal Kalan and on Centre's 3 farm laws pic.twitter.com/AV1q1iqdrz
— ANI (@ANI) July 27, 2021
मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात के संबंध में नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर जानकारी दी। जिसमें उन्होंने लिखा कि पंजाब की जनता से जुड़े लंबे समय से चले आ रहे मुद्दों पर फौरन कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की। यह पंजाब के लाखों कार्यकर्ताओं की मांग है।