Quad में नहीं होगी नए देश की एंट्री, अमेरिका के ऐलान, चीन हुआ परेशान
Quad में नहीं होगी नए देश की एंट्री, अमेरिका के ऐलान, चीन हुआ परेशान

24 मई को ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में क्वॉड नेताओं का शिखर सम्मेलन होने वाला है। लेकिन इससे पहले अमेरिका की तरफ से इस संगठन को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। वाइट हाउस की प्रेस सचिव जी पियरे का कहना है कि ने कहा है कि इस समय इस समूह में नए सदस्यों को शामिल करने की कोई योजना नहीं है। वाइट हाउस के ऐलान के बाद उन अटकलों पर विराम लग गया है जिसमें दावा किया जा रहा था कि क्वाड में किसी अरब देश को एंट्री मिल सकती है।
वाइट हाउस के प्रेस सचिव कायराण जी पियरे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि क्वाड बेहद युवा साझेदारी वाला संगठन है। इसमें नए लोगों को जोड़ने की कोई योजना नहीं है। सारे सदस्य इस बात पर एकमत हैं। फिलहाल सभी का फोकस क्वाड को मजबूत करने पर है।
गौरतलब है कि क्वाड का गठन 2017 में हुआ था। इसमें सबसे नया सदस्य आस्ट्रेलिया है। उस वक्त चीन और रूस ने इसका खूब विरोध किया था। 2019 में कोर्ट की पहली बैठक न्यूयॉर्क में हुई थी। 2020 में कोट की दूसरी बैठक टोक्यो में हुई थी। 2021 में कोविड पाबंदियों के चलते हैं यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई थी। 2022 में एक बार फिर जापान की मेजबानी में क्वाड देशों की बैठक हुई। इस बार 24 मई को आस्ट्रेलिया की अध्यक्षता में क्वाड देशों की बैठक होगी। क्वॉड देशों में भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका शामिल हैं।