IPL 2023: बारिश बनी विलेन, लखनऊ और चेन्नई के बीच मुकाबला रद्द, दोनों टीमों को मिले 1-1 अंक
IPL 2023: बारिश बनी विलेन, लखनऊ और चेन्नई के बीच मुकाबला रद्द, दोनों टीमों को मिले 1-1 अंक

IPL 2023: बारिश बनी विलेन, लखनऊ और चेन्नई के बीच मुकाबला रद्द, दोनों टीमों को मिले 1-1 अंक
आईपीएल 2023 का 45वां मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। हालांकि, लगातार हो रही बारिश की वजह से खेल को पहली पारी के 19.2 ओवर में ही रोकना पड़ा। इस समय लखनऊ सुपरजाइंट्स की बल्लेबाजी चल रही थी। लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 7 विकेट पर 125 रन बनाए थे। लगभग 5:20 पर खेल रुका था। उसके बाद से बारिश लगातार जारी रही। खेल को लगभग 6:57 पर रद्द घोषित कर दिया गया। दोनों ही टीमों को एक-एक अंक मिले हैं। पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो लखनऊ सुपरजाइंट्स के पास 10 मुकाबले में 11 अंक हैं और वह दूसरे नंबर पर है जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के पास भी 10 मुकाबले में 11 अंक हासिल हैं और वह तीसरे नंबर पर है।
2011 में यह पहली बार हुआ था जब दिल्ली डेयरडेविल्स और पुणे वॉरियर्स के बीच मुकाबला रद्द हुआ था और दोनों ही टीमों को एक-एक अंक मिले थे। स्टेडियम में महेंद्र सिंह धोनी को लेकर फैंस का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। फैंस लगातार धोनी के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपरजाइंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहला विकेट काइल मेयर्स के रूप में 18 रन के स्कोर पर गिरा। उस समय का काइल मेयर्स 14 रन बनाकर खेल रहे थे। केएल राहुल की अनुपस्थिति में मनन वोहरा टीम के लिए ओपनिंग करने आए थे। लेकिन सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हुए।
करण शर्मा 9, कप्तानी कर रहे कुणाल पांड्या 0 और मार्कस स्टोइनिस ने सिर्फ 6 रन बनाएं। निकोलस पूरण ने संघर्ष करने की कोशिश की और 31 गेंदों में 20 रनों की पारी खेली। लेकिन युवा आयुष बडोनी ने 35 गेंदों में 59 रनों की पारी खेलकर मैच में रोमांच ला दिया। आयुष बडोनी ने 59 रनों की पारी में 2 चौके और 4 छक्के लगाए। चेन्नई की ओर से मोइन अली को दो सफलता हासिल हुई। उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 13 रन दिए। वहीं महीष तीक्षणा ने 4 ओवर में 7 रन देकर दो सफलताएं हासिल की। रविंद्र जडेजा ने 3 ओवर में 11 रन दिए और 1 विकेट हासिल की जबकि मथीशा पथिराना ने 3.2 ओवर की गेंदबाजी में 2 विकेट हासिल कर 22 रन दिए।