अंतर्राष्ट्रीय

Australian government ने धूम्रपान और ई-सिगरेट के खिलाफ कार्रवाई की

Australian government ने धूम्रपान और ई-सिगरेट के खिलाफ कार्रवाई की

Australian government ने धूम्रपान और ई-सिगरेट के खिलाफ कार्रवाई की
कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया सरकार धूम्रपान और ई-सिगरेट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है और इसके तहत अगले चार साल में तंबाकू उत्पादों पर लगे कर में अरबों डॉलर की वृद्धि करेगी। स्वास्थ्य मंत्री मार्क बटलर ने मंगलवार को कहा कि मनोरंजन के लिए इस्तेमाल वैपिंग (ई-सिगरेट) पर रोक लगाई जाएगी, क्योंकि सरकार अगली पीढ़ी को निकोटिन का आदी होने से बचाना चाहती है। उन्होंने बताया कि तंबाकू कर पर सितंबर से पांच प्रतिशत की दर से वृद्धि की जाएगी। बटलर ने बताया कि अगले चार साल में तंबाकू उत्पादों पर लगने वाले कर में 3.3 अरब ऑस्ट्रेलियाई डालर की वृद्धि की जाएगी।

इसके साथ ही ई-सिगरेट पर कठोर नियंत्रण स्थापित कर 23.4 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का राजस्व प्राप्त किया जाएगा जिनमें उनके आयात और पैकेजिंग पर लगने वाला कर शामिल है। उन्होंने बताया कि सरकार राज्यों और प्रदेशों के साथ मिलकर ई-सिगरेट की खुदरा बिक्री पर रोक लगाने के लिए काम करेगी और इलाज के लिए डॉक्टरों की सलाह पर इनके इस्तेमाल की प्रक्रिया आसान करेगी। उन्होंने बताया कि ई-सिगरेट के बढ़ते काले बाजार पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए उत्पादों के मानकों को सरकार कड़ा करेगी जिनमें स्वाद और रंग संबंधी नियंत्रण शामिल हैं।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!