राष्ट्रीय

Erdogan ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट के नेता को मार गिराने की घोषणा की

Erdogan ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट के नेता को मार गिराने की घोषणा की

अंकारा। तुर्किये के सुरक्षाबलों ने सीरिया में एक अभियान में आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस)के एक नेता को मार गिराया है। तुर्किये के राष्ट्रपति रज्जब तैय्यब एर्दोआन ने रविवार देर रात यह जानकारी दी। एर्दोआन ने एक साक्षात्कार में ‘टीआरटी तुर्क’टेलीविजन से कहा कि आईएस नेता को शनिवार को हुए एक हमले में मार गिराया गया। उसका ‘कोड-नेम’अबू हुसैन अल-कुरैशी था। तुर्किये के राष्ट्रपति ने बताया कि देश की खुफिया एजेंसी एमआईटी ‘‘लंबे समय से’’ उसके पीछे थी। उन्होंने कहा, ‘‘हम बिना किसी भेदभाव के आतंकवादी संगठनों के खिलाफ अपना संघर्ष जारी रखेंगे।’’ बहरहाल, अभी आईएस से इसकी कोई पुष्टि नहीं की गयी है।

तुर्किये ने सीरियाई सीमा पर आईएस तथा कुर्द समूहों के खिलाफ कई अभियान चलाए हैं तथा कई संदिग्ध आतंकवादियों को पकड़ा या मार गिराया है। आईएस के पूर्व प्रमुख को अक्टूबर में मार गिराए जाने के बाद अबू हुसैन अल-कुरैशी को उसका प्रमुख बनाया गया था। उसने ऐसे समय में इस समूह की कमान संभाली थी जब आतंकवादी समूह इराक और सीरिया के उन बड़े हिस्सों पर अपना नियंत्रण खो बैठा था जो कभी उसके कब्जे में थे। हालांकि, वह दोनों देशों में घातक हमले करके फिर से सिर उठाने की कोशिश करता रहा है।

इस्लामिक स्टेट के संस्थापक अबू बकर अल-बगदादी को अमेरिकी सेना ने अक्टूबर 2019 में उत्तरपश्चिमी सीरिया में मार गिराया था। उसके उत्तराधिकारी अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी को ऐसे ही एक हमले में फरवरी 2022 में मार गिराया गया था। इसके बाद समूह की कमान संभालने वाले अबू-अल-हसन अल-हाशिमी अल-कुरैशी को सीरियाई विद्रोहियों ने मार गिराया था। ऐसा माना जाता है कि अल-कुरैशी इनका असली नाम नहीं बल्कि यह कुरैश कबीले से लिया गया है जिससे इस्लाम के पैगंबर मोहम्मद का ताल्लुक था। आईएस दावा करता है कि उसके नेता इस जनजाति से आते हैं।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!