राष्ट्रीय
संयुक्त गठबंधन से नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी लवली शर्मा ने बचन सिंह कालोनी में डोर टू डोर जनसंपर्क कर लोगों से वोट की अपील की, जनता ने भी दिया वोट देने का भरोसा
संयुक्त गठबंधन से नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी लवली शर्मा ने बचन सिंह कालोनी में डोर टू डोर जनसंपर्क कर लोगों से वोट की अपील की, जनता ने भी दिया वोट देने का भरोसा

लवली शर्मा के पति सपा नेता राकेश शर्मा ने अमित विहार , कुकड़ा , कमल नगर आदि मोहल्लों में जनसंपर्क कर गठबंधन प्रत्याशी के लिए वोट की अपील की।
वही त्यागी धर्मशाला में त्यागी समाज की बैठक में सपा महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी व त्यागी समाज के बड़े नेता मांगेराम त्यागी की अध्यक्षता में अध्यक्ष प्रत्याशी पति राकेश शर्मा को त्यागी समाज का पूर्ण समर्थन देने का वादा किया गया।
सपा, रालोद और असपा की उम्मीदवार लवली शर्मा को प्रचार के दौरान क्षेत्रवासियों से व्यापक समर्थन प्राप्त हो रहा है। लवली शर्मा घर- घर जाकर मतदाताओं से समर्थन मांग रही है।
महिलाओ की टीम के साथ व हर वार्ड में महिलाये उनके साथ स्वयं प्रचार में शामिल हो रही है।