राष्ट्रीय
4,856 करोड़ रुपये की Mephedrone जब्त होने के मामले में आरोपी की चार संपत्तियां कुर्क
4,856 करोड़ रुपये की Mephedrone जब्त होने के मामले में आरोपी की चार संपत्तियां कुर्क

4,856 करोड़ रुपये की Mephedrone जब्त होने के मामले में आरोपी की चार संपत्तियां कुर्क
मुंबई। अधिकारियों ने पिछले साल 4,856 करोड़ रुपये मूल्य की मेफेड्रोन की जब्ती मामले में प्रमुख आरोपी की महाराष्ट्र और गुजरात स्थित चार संपत्तियां कुर्क कर लीं। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। एनडीपीएस और साफेमा कानूनों के तहत सक्षम प्राधिकार ने 2.67 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की संपत्तियों के खिलाफ कार्रवाई की पुष्टि की है।
मुंबई पुलिस की मादक पदार्थ रोधी शाखा (एएनसी) ने पिछले साल महाराष्ट्र के दहिसर, नालासोपारा और गुजरात के अंकलेश्वर से 4,856 करोड़ रुपये मूल्य का 2428.958 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया था और मेफेड्रोन के उत्पादन और वितरण के सिंडीकेट का पर्दाफाश किया था।