देश के खिलाड़ी दूसरी बार धरने में बैठे आज तीसरा दिन
देश के खिलाड़ी दूसरी बार धरने में बैठे आज तीसरा दिन

यौन शोषण का आरोप
देश के तिरंगे को विश्व पटल पर ऊपर ले जाने वाले ‘जन गण मन’ को ओलम्पिक,एशियाई,कॉमनवेल्थ जैसे खेलों में दुनिया को सुनवाने वाले खिलाड़ी किसी प्रदेश के नही ये देश के गौरव हैं इन्हें न्याय मिलना चाहिए।
#जंतर_मंतर।।।।
ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट की अगुवाई में पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण के ख़िलाफ़ फिर से मोर्चा खोला है
यौन शोषण का आरोप मामला।
#बबीताफोगाट ने #ब्रजभूषणशरण पर लगे आरोपों के लिए बनी जांच समिति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा..
जांच रिपोर्ट पर ज़बरदस्ती मेरे साइन लिए गए।
सभी सदस्यों की सहमति नहीं है।जब रिपोर्ट पढ़नी चाही तो मुझसे रिपोर्ट छीन ली गई।
धरने पर बैठे खिलाड़ियों से मिले कांग्रेस से हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा किसान संगठन से जुड़े लोग आदि नेतागण।।
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा यह बेहद शर्मनाक है