राष्ट्रीय

Solar Decathlon’ प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहे आईआईटी बॉम्बे के छात्र

Solar Decathlon’ प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहे आईआईटी बॉम्बे के छात्र

वाशिंगटन। अमेरिका में आईआईटी बॉम्बे के छात्रों का दल ‘सोलर डेकाथलॉन’ प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहा। गर्म तथा आर्द्र जलवायु में वायु गुणवत्ता बेहतर करने में मदद के लिए उन्नत प्रौद्योगिकी समाधानों के साथ मुंबई में एक मकान बनाने के लिए उन्हें यह पुरस्कार दिया गया। ‘यूएस डिपार्टमेंट ऑफ एनर्जी’ (डीओई) की ‘सोलर डेकाथलॉन’ प्रतियोगिता अमेरिका में सबसे लंबे समय तक चलने वाली छात्र प्रतियोगिता है। इसमें छात्रों के समूहों को अक्षय ऊर्जा द्वारा संचालित अत्यधिक कुशल व अभिनव भवनों को डिजाइन तथा उनका निर्माण करना होता है।

डीओई की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, बॉल स्टेट यूनिवर्सिटी ने अपने जीरो-एनर्जी होम को डिजाइन करने तथा निर्माण के लिए करीब दो साल का समय लगाया और 2023 बिल्ड चैलेंज प्रतियोगिता में जीत दर्ज की। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे और ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय इस साल के ‘बिल्ड चैलेंज’ में क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर आए। डीओई के अनुसार, आईआईटी बॉम्बे के दल ने गर्म तथा आर्द्र जलवायु में वायु गुणवत्ता बेहतर करने में मदद के लिए उन्नत प्रौद्योगिकी समाधानों के साथ मुंबई में एक मकान का निर्माण किया

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!