मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर के सर्विस क्लब में खेले जा रहे डा. सुरेंद्र प्रकाश मेमोरियल ITF 400 मास्टर्स सीनियर्स टेनिस टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ शानदार तरीके से
मुजफ्फरनगर के सर्विस क्लब में खेले जा रहे डा. सुरेंद्र प्रकाश मेमोरियल ITF 400 मास्टर्स सीनियर्स टेनिस टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ शानदार तरीके से

आज फर्स्ट राउन्ड के लगभग 40 मैच खेले गए और कई रोमांचक मैच देखने को मिले..
मुजफ्फरनगर के विजय वर्मा, आयुष मित्तल, मनोज काबरा और आशु अरोरा ने शानदार खेल का परिचय देते हुए अगले राउंड मे जगह बनाई..
मेरठ के अमित सिंगल, मनी मोहन नेहरू, गुजरात के दिनेश, दिल्ली के …. और साउथ इंडिया के शरद ने भी दूसरे राउन्ड में जगह बनाई। आज के मैच में दीपक मारवाह ने मानव अरोरा को 45 आयु वर्ग में 6,46,4 के स्कोर से हराया, आशु अरोरा ने मनोज खेमू को 6,0 6,1 से हराया। जयपुर के शरद टाक ने को कुलदीप को 6,4 6,1 के स्कोर से पराजित किया।
लगभग 200 से अधिक संख्या में विभिन्न प्रदेशों से खिलाड़ीयों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।
टूर्नामेंट डायरेक्टर अमित प्रकाश, सेक्रेटरी विजय वर्मा ने बताया कि कल कई रोचक मैच खेले जायेगे