राष्ट्रीय

Pakistan की आर्मी, सरकार और ISI ने मिलकर रची पुंछ वाली साजिश? भारत को लेकर ‘शरीफ’ भाईयों की सोच एक जैसी क्यों?

Pakistan की आर्मी, सरकार और ISI ने मिलकर रची पुंछ वाली साजिश? भारत को लेकर 'शरीफ' भाईयों की सोच एक जैसी क्यों?

Pakistan की आर्मी, सरकार और ISI ने मिलकर रची पुंछ वाली साजिश? भारत को लेकर ‘शरीफ’ भाईयों की सोच एक जैसी क्यों?
पाकिस्तान के दो भाई जिनके नाम के आगे तो शरीफ लिखा है लेकिन भारत के लिए इनकी सोच शराफत वाले तो कतई नहीं है। 1999 के कारगिल में हुए घुसपैठ को भला कौन भूल सकता है। उस वक्त पाकिस्तान के सत्ता पर नवाज शरीफ काबिज थे। उन्हें कारगिल में घुसपैठ की पूरी जानकारी थी। 24 साल बाद पूंछ में सेना के ट्रक पर अटैक के दौरान इस वक्त पाकिस्तान में नवाज शरीफ के छोटे भाई शहबाज शरीफ तख्त पर बैठे हैं।

मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि नवाज की तरह शहबाज को भी इस हमले की पूरी जानकारी थी। या यूं कहें कि उन्होंने ही आतंकी साजिश के हर पन्ने की हर लाइन पाक आर्मी चीफ और जैश सरगना आतंकी मसूद अजहर के साथ मिलकर लिखी थी तो शायद हैरानी नहीं होनी चाहिए।

आर्मी चीफ मुनीर ने हाल ही में एलओसी का दौरा किया था। करीब दो हफ्ते पहले एलओसी पर पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर पहुंचते हैं। वरिष्ठ अधिकारियों संग बैठक होती है। फिर उसके बाद आईएसआई के साथ एक बड़ी साजिश रची जाती है। पुंछ में बड़ी आतंकी वारदात हो जाती है।

वहीं श्रीनगर में जी-20 बैठक से पहले इस बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है। मई में श्रीनगर में जी-20 की बैठक होने वाली है, इस मीटिंग को लेकर पाकिस्तान की बौखलाहट पहले से ही बेनकाब है। बिलावल भुट्टो के भारत दौरे के ठीक पहले ही यह अटैक हुआ है। जैसे ही बिलावल के भारत दौरे का ऐलान हुआ, उसके ठीक 1:30 घंटे बाद पुंछ में ग्रेनेड अटैक हुआ। जैश ए मोहम्मद के प्रॉक्सी टेररिस्ट ऑर्गेनाइजेशन पीएएफएफ यानी पीपुल्स ऑफ एंटी फासिस्ट फ्रंट, साल 2019 में जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद लगातार एक्टिव और चर्चा में रहा। जम्मू कश्मीर में दहशतगर्दी फैलाने के लिए लगातार कोशिशों में जुटा रहा है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!