राष्ट्रीय

खारघर की घटना पर आक्रामक हुए शरद पवार, पुलवामा पर सत्यपाल मलिक के दावे को लेकर कही ये बात

खारघर की घटना पर आक्रामक हुए शरद पवार, पुलवामा पर सत्यपाल मलिक के दावे को लेकर कही ये बात

महाराष्ट्र में खारघर त्रासदी को लेकर एनसीपी के मुखिया शरद पवार ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। पवार ने खारघर की घटना पर कहा कि यह 100% राज्य सरकार की जिम्मेदारी थी, क्योंकि उन्होंने चुनाव को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया था। एक सिटिंग जज को इस घटना की जांच करनी चाहिए और वास्तविक तथ्य सामने आने चाहिए। बता दें कि मुंबई से सटे रायगढ़ के खारघर इलाके में आयोजित महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह के दौरान लू लगने से 14 लोगों की मौत हो गई थी।

वहीं सत्यपाल मलिक के पुलवामा को लेकर दिए बयान पर भी शरद पवार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एनसीपी नेता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पुलवामा हमले को लेकर कई बातों का खुलासा किया। हमने इस पर कोई जांच होते नहीं देखा है। 40 जवानों की जान गई थी। बल द्वारा एक विमान की मांग की गई थी, लेकिन इसे अस्वीकार कर दिया गया था। पूर्व राज्यपाल ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें घटना के बारे में तथ्यों का खुलासा नहीं करने के लिए कहा गया था।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने दावा किया है कि वह 14 फरवरी, 2019 के पुलवामा हमले के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संपर्क में थे, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे और प्रधानमंत्री ने उनसे कुछ खामियों पर चुप रहने को कहा था।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!