किडनी के संक्रमण का दर्द, जाने कारण, लक्षण और घरेलू नुस्खे*
किडनी के संक्रमण का दर्द, जाने कारण, लक्षण और घरेलू नुस्खे*



किडनी के संक्रमण का दर्द, जाने कारण, लक्षण और घरेलू नुस्खे* किडनी इन्फेक्शन एक तरह का यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन है जो यूरिनरी ट्रैक्ट से एक या दोनों किडनी तक पहुंच सकता है, किडनी ब्लड को फिल्टर करती है और यूरिन भी रेगूलेट करती है। इंटेस्टाइन में पाया जाने वाला इ कोलाई नामक बैक्टीरिया यूरिनरी ट्रैक्ट में आकर इस इन्फेक्शन का कारण बन सकता है।
इसके अलावा दूसरे बैक्टीरिया, ब्लैडर या किडनी की सर्जरी, यूरिनरी ट्रैक्ट के बिगड़े शेप और किडनी स्टोन या ट्यूमर जैसे ब्लॉकेज के कारण भी किडनी इंफेक्शन की समस्या हो सकती है। सही ट्रीटमेंट ना मिलने पर ये इंफेक्शन गंभीर रुप भी ले सकता है। अक्सर महिलाओं में, खासकर प्रेगनेंसी के दौरान या कमजोर इम्युनिटी के कारण इसकी संभावना बढ़ जाती है। आइए जानते हैं किडनी इंफेक्शन के आम लक्षणों के बारे में।किडनी इंफेक्शन के लक्षण दरअसल इंफेक्शन के दौरान पेट, पीठ या कमर की तरफ दर्द की शिकायत रहती है, बार बार टॉयलेट आना या ऐसा लगना भी किडनी इंफेक्शन की ओर इशारा करता है, साथ ही यूरिन के साथ पस, ब्लड या बुरी महक आना भी खतरे की घंटी हो सकती है। इंफेक्शन के समय यूरिन करने में जलन और दर्द भी होता है, ठंड लगना, बुखार आना, उल्टी होना और थकान या कमजोरी महसूस करना भी किडनी इन्फेक्शन का लक्षण हो सकता है। दो साल से कम उम्र के बच्चों में केवल बुखार का ही लक्षण होता है। साथ ही 65 से ज्यादा उम्र होने पर मेंटल कंफ्यूजन और जंबल्ड स्पीच की भी शिकायत हो सकती है।किडनी इंफेक्शन के ट्रीटमेंट में एंटीबायोटिक्स से लेकर सर्जरी तक सब शामिल है। इससे बचाव के लिए कुछ सावधानियां बरती जा सकती है। बच्चों में किडनी संक्रमण के लक्षण
सुस्ती आ जाना या ऊर्जा में कमी आ जाना
चिड़चिड़ापन और बुखार आना
भूख कम लगना और उल्टी आना
पेट में दर्द भूख कम लगना और उल्टी आना
पेट में दर्द या किडनी में दर्द होना
बच्चों में बढ़वार का रुक जाना
पेशाब में तेज गंध आना और पेशाब में खून आना इस तरह के लक्षण अगर आपको दिखाई दें तो तुरंत विशेषज्ञ को दिखाएँ। इसके अलावा अगर आपका UTI का इलाज पहले से चल रहा है और उससे आपको आराम नहीं मिल पा रहा है तो संभव है कि आपको किडनी का संक्रमण हो ऐसे में आपको तुरंत विशेषज्ञ को दिखाना चाहिए। किडनी संक्रमण (पायलोनेफ्राइटिस) के लिए घरेलू नुस्खे
किडनी के संक्रमण में विशेषज्ञ के इलाज के साथ-साथ आप कुछ घरेलू नुस्खे भी अपना सकते हैं। लेकिन याद रहे कि नुस्खे भी विशेषज्ञ की सलाह या उससे पूछकर ही अपनाएँ। क्योंकि ये नुस्खे संक्रमण को रोक सकते हैं पूरी तरह ठीक नहीं कर सकते। घरेलू नुस्खे जो किडनी के संक्रमण में हो सकता है कामगर जानिए
अगर आपको संक्रमण के कारण पेट के निचले दर्द है तो आप सिकाई कर सकते हैं इससे दर्द में आराम मिलता है।
शरीर में पानी की कमी न होने दें ज्यादा से ज्यादा पानी पिएँ। इससे आपको जल्दी-जल्दी पेशाब आएगा जिसके माध्यम से बैक्टीरिया बाहर निकल जाता है।
जैसे ही पेशाब की तीव्र इच्छा हो तो तुरंत जाए। हर 2-3 घंटे में मूत्राशय को खाली करें।
क्रैनबैरी का जूस या उसके अर्क युक्त गोलियाँ लें।
