अंतर्राष्ट्रीय

विदेशों में रहने वाले नागरिकों के लिए मतदान की व्यवस्था करेगा नेपाल:प्रचंड

विदेशों में रहने वाले नागरिकों के लिए मतदान की व्यवस्था करेगा नेपाल:प्रचंड

काठमांडू। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’का कहना है कि उनकी सरकार विदेशों में रहने वाले नेपाली नागरिकों के वोट डालने के लिए उचित व्यवस्था करेगी। नेपाल के विदेश रोजगार विभाग ने बताया कि 2021 में रोजगार के सिलसिले में 6,50,000 से ज्यादा नेपाली विदेश चले गए। सीपीएन (माओवादी सेंटर) प्रवासी समन्वयन समिति के एक कार्यक्रम को शुक्रवार को ऑनलाइन संबोधित कर रहे प्रचंड ने कहा, ‘‘विदेशों में रह रहे नेपालियों को वोट डालने की सुविधा देने के लिए व्यवस्था की जाएगी।’’ ‘माई रिपब्लिका’ अखबार की खबर के अनुसार, उन्होंने कहा कि इस कदम से लाखों प्रवासी नेपालियों को लाभ होगा और वे अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि विदेशों में रहने वाले नेपालियों द्वारा भेजे जाने वाले आय से देश का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा है। नेपाल सरकार का अनुमान है कि विदेश में रहने वाले नेपालियों द्वारा भेजी जा रही राशि देश के राष्ट्रीय आय का करीब एक चौथाई हिस्सा (25 प्रतिशत) है। पिछले कुछ वर्षों में विदेशों में कार्यरत नेपालियों द्वारा भेजी जाने वाली राशि का नेपाल के सामाजिक-आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। नेपाल को 2021 में विदेशों में रहने वाले अपने नागरिकों से 961.05 अरब नेपाली रुपया प्राप्त हुआ था जो देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का करीब 22 प्रतिशत था।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!