अंतर्राष्ट्रीयखेल

IPL में लगातार धमाल मचाने वाले खिलाड़ी को अब भी है Indian Team में सिलेक्शन की दरकार

IPL में लगातार धमाल मचाने वाले खिलाड़ी को अब भी है Indian Team में सिलेक्शन की दरकार

इंडियन प्रीमियर लीग में 13 अप्रैल को पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने जीत हासिल की, जो बेहद रोमांच से भरी रही। अंतिम ओवर की पांचवी गेंद पर इस मुकाबले का फैसला हुआ, जिसमें गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज राहुल तेवतिया ने चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई।

उन्होंने अपने इस पारी से साबित किया की वो एक शानदार फिनिशर है। उनके क्रिज पर होते हुए फैंस मैच फिनिश को लेकर कभी निराश नहीं हो सकेंगे। इस मुकाबले में राहुल तेवतिया ने सिर्फ पांच रन बनाए मगर जिस स्टाइल में उन्होंने ये छोटी सी पारी खेली वो फैंस के दिलों में घर कर गई है। उनके द्वारा बनाए गए ये पांच रन टीम की जीत में काफी अहम रोल निभाते दिखे। आईपीएल के अधिकतर मुकाबलों की तरह ये मुकाबला भी अंतिम ओवर तक गया।

इस मुकाबले में गुजरात को अंतिम ओवर में सात रनों की जरुरत थी। पंजाब की तरफ से सैम करण ने गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभाली। इस दौरान उन्होंने दूसरी गेंद पर शुभमन गिल को आउट किया और गुजरात पर अतिरिक्त दवाब बनाया। ये विकेट ऐसा था जिससे लगा की टीम के हाथ से मुकाबला निकलने लगा है। तभी गुजरात की टीम के लिए संकटमोचन बनकर उतरे अंतिम दो गेंदों में चार रनों की जरुरत थी तो राहुल तेवतिया ने बेहद शानदार और धमाकेदार शॉट लगाकर गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचाया और मैच गुजरात के खाते में आया।

बता दें कि इस मुकाबले में धमाकेदार पारी खेलने के साथ ही उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक और राहुल त्रिपाठी को पछाड़ दिया है। उन्होंने वर्ष 2020 में सर्वाधिक बार नॉटआउट रहते हुए मैच फिनिश किया है और टीम को मैच जितवाया है। इन तीनों ने ये कारनामा 2020 के बाद से छह बार किया है जबकि राहुल तेवतिया टीम को सात बार इस तरह से जीत दिला चुके है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!