नोएडा पुलिस का सराहरीय प्रयास, झुग्गी-झोपड़ियों और फुटपाथ रहने वाले 150 बच्चों का एडमिशन करवाया, मिला भविष्य संवारने का मौका
नोएडा पुलिस का सराहरीय प्रयास, झुग्गी-झोपड़ियों और फुटपाथ रहने वाले 150 बच्चों का एडमिशन करवाया, मिला भविष्य संवारने का मौका

नोएडा : गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के द्वारा झुग्गी-झोपड़ी और सड़कों में रहने वाले बच्चों के लिए शिक्षा की व्यवस्था की जा रही है। नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के साथ एचसीएल फाउंडेशन और चेतना एनजीओ नोएडा की सड़कों पर रहने वाले बच्चों की शिक्षा के लिए खास बंदोबस्त कर रही है। अब एक और अच्छा काम किया गया है। नोएडा पुलिस ने दोनों एनजीओ के साथ मिलकर झुग्गी-झोपड़ी और स्ट्रीट चिल्ड्रन पर रहने वाली 150 बच्चों के एडमिशन स्कूल में करवाए हैं। इसको लेकर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने जिले की बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी से बातचीत की थी। जिसके बाद सड़कों पर रहने वाले 150 बच्चों के एडमिशन स्कूल में करवाए गए हैं।
*पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन*
इसी को लेकर नोएडा के सेक्टर-108 में स्थित पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें इन सभी बच्चों को बुलाया गया। सीपी लक्ष्मी सिंह के द्वारा 150 बच्चों को उपहार के रूप में बैग और शिक्षा के लिए जरूरी सामान दिए गए। इसके अलावा बच्चों को मिठाई भी की गई है।
*एचसीएल फाउंडेशन और चेतना एनजीओ ने की मदद*
लक्ष्मी सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के मुताबिक सभी को शिक्षा देने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। नोएडा पुलिस की भी यही मंशा है कि जिले में कोई भी बच्चा शिक्षा के लिए मोहताज ना हो। जिले में रहने वाले हर बच्चों को शिक्षा मिलनी चाहिए। इसी अभियान के तहत 150 बच्चों के एडमिशन स्कूल में करवाए गए हैं। आपको बता दें कि इससे पहले भी काफी बच्चों का भविष्य नोएडा पुलिस, एचसीएल फाउंडेशन और चेतना एनजीओ के माध्यम से काशी एडमिशन करवा चुके हैं।