राष्ट्रीय

Corona के बढ़ते मामलों के बीच क्या है बिहार की तैयारी, CM Nitish बोले- जांच जारी, लोग भी सतर्क रहें

Corona के बढ़ते मामलों के बीच क्या है बिहार की तैयारी, CM Nitish बोले- जांच जारी, लोग भी सतर्क रहें

भारत में लगातार कोरोना वायरस के मामले में बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली जैसे राज्यों में मामलों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी कोरोना वायरस को लेकर सवाल पूछा गया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हम इसको लेकर पूरी तैयारी में है। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में कोरोना वायरस टेस्ट तेज गति से लगातार जारी है। नीतीश ने कहा कि कोरोना का चक्कर चलता ही रहेगा मगर हम 2020 से ही निरंतर उसमें सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में हम लोग अभी भी जांच करा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में जितनी जांच हो रही है उसकी एक-चौथाई जांच हम बिहार में शुरू से ही करवा रहे हैं… अब मामले बढ़ने लगे हैं और ज्यादा मामले पटना में बढ़ रहे हैं। मैं तो कहता ही हूं कि सभी को सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर प्रतिदिन मेरे पास रिपोर्ट आती है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में कोविड-19 टीकाकरण भी कराया जा रहा है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में फिलहाल वैक्सीन नहीं है। केंद्र से इसकी मांग की गई है। उन्होंने कहा कि अभी पटना समेत चार-पांच जिलों में ही कुछ मामले सामने आए हैं।

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को एक समीक्षा बैठक की और राज्यों से सतर्क रहने और कोविड-19 प्रबंधन से जुड़ी तैयारियों को परखने के लिए कहा। मांडविया ने राज्यों को संक्रमण के अधिक मामलों वाले स्थानों की पहचान करने, जांच बढ़ाने, बुनियादी ढांचा तैयारियां सुनिश्चित करने को कहा। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों, प्रमुख एवं अतिरिक्त मुख्य सचिवों के साथ डिजिटल तौर से आयोजित हुई बैठक में मांडविया ने टीकाकरण में तेजी लाने को भी कहा।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!