खेल

Chennai से मिली हार पर राहुल ने कहा गेंदबाज सटीक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे

Chennai से मिली हार पर राहुल ने कहा गेंदबाज सटीक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे

चेन्नई। चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 12 रन से पराजय झेलने के बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान के एल राहुल ने कहा कि गेंदबाज सटीक प्रदर्शन नहीं कर सके जिसका खामियाजा उनकी टीम को भुगतना पड़ा। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 217 रन बनाये जिसके जवाब में लखनऊ ने सात विकेट पर 205 रन बनाये। राहुल ने मैच के बाद कहा ,‘‘ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने के बादशुरूआत आदर्श नहीं रही। गेंदबाजों को पिच से मदद मिल रही थी लेकिन वे सही दिशा में गेंदबाजी नहीं कर सके।


विरोधी टीम में जब बेहतरीन बल्लेबाज हों तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। कोंवे और रूतुराज ने बेहतरीन बल्लेबाजी की लेकिन हमें इस हार से सबक लेकर आगे बढना होगा।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ छह ओवर में 70 रन देना हमें काफी महंगा पड़ा। मैं हार का कोई एक कारण नहीं बता सकता लेकिन मैच में हमने मौके नहीं भुनाये और मैच हमारे हाथ से फिसल गया।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!