राष्ट्रीय

Passport Index 2023 । कमजोर हुई Indian Passport की ताकत, 2023 में इस रैंकिंग पर पहुंचा

Passport Index 2023 । कमजोर हुई Indian Passport की ताकत, 2023 में इस रैंकिंग पर पहुंचा

पासपोर्ट इंडेक्स ने 30 मार्च को अपना नया डाटा प्रकाशित किया है। इस डाटा के अनुसार, पिछले साल की तुलना में भारतीय पासपोर्ट की ताकत काफी कम हुई है। साल 2022 में भारतीय पासपोर्ट की रैंकिंग 138 थी, जो साल 2023 में 6 पायदान घटकर 144 पर आ गयी है। भारतीय पासपोर्ट के मोबिलिटी स्कोर में गिरावट के पीछे कोरोना वायरस वायरल महामारी और यूरोपीय यूनियन की नीतियों को बड़ा कारण बताया जा रहा है।

भारतीय पासपोर्ट का मोबिलिटी स्कोर

भारतीय पासपोर्ट को कम मोबिलिटी स्कोर की वजह से इस साल इंडेक्स में 144वें स्थान पर रखा गया है। इस साल भारतीय पासपोर्ट को 70 नंबर दिए गए हैं। कोरोना महामारी से पहले 2019 में पासपोर्ट को 71 नंबर दिए गए थे। यह नंबर 2022 में बढ़कर 73 पर पहुंच गया था। लेकिन अब एक बार फिर भारतीय पासपोर्ट का मोबिलिटी स्कोर 73 से 70 पहुंच गया है।

पासपोर्ट इंडेक्स में इन देशों की रैंकिंग भी गिरी

इस साल भारत के अलावा वियतनाम, इंडोनेशिया, चीन और थाईलैंड सहित कई अन्य देशों के पासपोर्ट की रैंकिंग में भी गिरावट देखी गयी है। चीन की बात करें तो इस साल इंडेक्स में उसे 118 रैंकिंग मिली है। इसके अलावा एशिया से सिर्फ दक्षिण कोरिया और जापान ही दो देश हैं, जिनके पासपोर्ट इस साल मजबूत हुए हैं। दक्षिण कोरियाई पासपोर्ट 174 के मोबिलिटी स्कोर के साथ 12वें स्थान पर और 172 मोबिलिटी स्कोर के साथ जापान 26वें स्थान पर है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!