उत्तर प्रदेश
कानपुर के कपड़ा बाजार में 1000 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक
कानपुर के कपड़ा बाजार में 1000 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक

कानपुर की सबसे बड़ी होजरी मार्केट में भीषण आग लगने के कारण बड़ी घटना हो गई है,, हमराज कांपलेक्स से उठी इस आग की चपेट में एक हजार से ज्यादा दुकानें आ गई हैं। सैकड़ों दुकानें जलकर खाक हो चुकी हैं। अब तक करोड़ों के नुकसान की आशंका है। आग की घटना के बीच एक युवक लापता है। बताया जा रहा है। कि बारिश की वजह से वह एआर टावर में दुकानों के बीच बने बरामदे में सो गया था। आग के बाद से उसका कुछ पता नहीं चल रहा है। पूरे इलाके में आग का तांडव जारी है। मौके पर हजारों लोगों की भीड़ जमा रही,, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर की घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।