सदन नहीं चलने दे रही कांग्रेस’, पीयूष गोयल का सवाल, क्या वे लोकतंत्र के मंदिर को अपमानित करना चाहते हैं?
सदन नहीं चलने दे रही कांग्रेस', पीयूष गोयल का सवाल, क्या वे लोकतंत्र के मंदिर को अपमानित करना चाहते हैं?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर सियासी तापमान चढ़ा हुआ है। राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने के बाद कांग्रेस भाजपा और मोदी सरकार पर जबरदस्त तरीके से हमलावर है। इसको लेकर भाजपा की ओर से भी पलटवार किया जा रहा है। आज एक बार फिर से भाजपा ने पलटवार करते हुए साफ तौर पर सवाल किया कि क्या कांग्रेस कानून का अनादर करना चाहती है? भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने अपने बयान में कहा कि कांग्रेस सदन नहीं चलने दे रही है और बयानबाजी कर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि आज वो सदन में काले कपड़े पहनकर आए थे तो वो कब तक ऐसी छोटी राजनीति करते रहेंगे। मैं पूछना चाहता हूं कि वो इससे क्या लोकतंत्र के मंदिर को अपमानित करना चाहते हैं?
पीयूष गोयल ने सवाल किया कि देश के कानून-व्यवस्था को अपमानित करना चाहते हैं या क्या वो राहुल गांधी द्वारा OBC के लिए जो अपशब्द कहे गए हैं उसे उचित सिद्ध करना चाहते हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए थी। कल कांग्रेस के एक नेता ने बयान दिया कि उनकी पार्टी के नेता कह रहे थे कि राहुल गांधी जी माफी मांग लीजिए, विषय समाप्त कीजिए… लेकिन उनका अभिमान था, उनका घमंड था… उन्होंने माफी नहीं मांगी।