राष्ट्रीय

Waris Punjab De: Nepal भागने की फिराक में Amritpal Singh, साधु के भेष में दिल्ली में दिया दिखाई, अलर्ट जारी

Waris Punjab De: Nepal भागने की फिराक में Amritpal Singh, साधु के भेष में दिल्ली में दिया दिखाई, अलर्ट जारी

Waris Punjab De: Nepal भागने की फिराक में Amritpal Singh, साधु के भेष में दिल्ली में दिया दिखाई, अलर्ट जारी
“वारिस पंजाब दे” के चीफ और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की आठवें दिन भी तलाश जारी है। अमृतपाल सिंह की तलाश में 6 राज्यों की पुलिस जुटी हुई है और आखिरी बार उसकी दिल्ली में होने की सूचना मिली थी। पंजाब पुलिस की कुछ टीमें शनिवार सुबह दिल्ली पहुंची। पुलिस के हाथ ISBT कश्मीरी गेट की कुछ ऐसी सीसीटीवी फुटेज लगी हैं जिसमें अमृतपाल को साधु के रूप में देखा गया है। इतना ही नहीं पुलिस बाकी सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है। इस वीडियो फुटेज को अभी रिलीज़ नहीं किया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में अमृतपाल सिंह साधु के भेष में नजर आया, इस जानकारी के बाद दिल्ली पुलिस और पंजाब पुलिस ने दिल्ली में जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया है।

इसी के चलते इंडो-नेपाल बॉर्डर पर अमृतपाल और उसके साथियों के पोस्टर लगाए गए हैं और डॉग स्क्वॉड की मदद से तलाश जारी है। इतना ही नहीं इंडो-नेपाल के गौरीफंटा बॉर्डर पर अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस को शक है कि दिल्ली से अमृतपाल पड़ोसी राज्य नेपाल भागने की कोशिश कर सकता है। पुलिस ने आसपास के थानों को भी अलर्ट पर रहने के लिए कहा है और साथ ही बॉर्डर पर आने-जाने वाले लोगों की अच्छे से जांच की जा रही है।

अमृतपाल सिंह की तलाश 6 राज्यों में लगातार हो रही है जिसमें पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और हरियाणा शामिल हैं। पुलिस इन सभी राज्यों में स्थित होटल, धर्मशालाओं में लगातार सर्च अभियान चला रही है। सोशल मीडिया पर लगातार आ रही फुटेज के हिसाब से अमृतपाल सिंह बार बार अपना हुलिया बदल रहा है जिसके चलते उसे पकड़ना थोड़ा मुश्किल हो रहा है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!