राष्ट्रीय

क्या केजरीवाल बढ़ा रहे कांग्रेस की तरफ दोस्ती का हाथ! राहुल की सजा पर बोले- ग़ैर बीजेपी नेताओं को ख़त्म करने की हो रही साज़िश

क्या केजरीवाल बढ़ा रहे कांग्रेस की तरफ दोस्ती का हाथ! राहुल की सजा पर बोले- ग़ैर बीजेपी नेताओं को ख़त्म करने की हो रही साज़िश

मोदी सरनेम मामले में सूरत की एक अदालत ने राहुल गांधी के खिलाफ आज 2 साल की सजा सुनाई। हालांकि, राहुल गांधी को तुरंत ही जमानत भी दे दी गई। लेकिन इसको लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस सहित कई विपक्ष नेता लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साथ रहे हैं। इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी राहुल गांधी का समर्थन किया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि गैर बीजेपी नेताओं को खत्म करने की साजिश की जा रही है। उन्होंने इसको लेकर एक ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ग़ैर बीजेपी नेताओं और पार्टियों पर मुक़दमे करके उन्हें ख़त्म करने की साज़िश हो रही है।

आप प्रमुख ने कहा कि हमारे कांग्रेस से मतभेद हैं मगर राहुल गांधी जी को इस तरह मानहानि मुक़दमे में फ़साना ठीक नहीं। उन्होंने कहा कि जनता और विपक्ष का काम है सवाल पूछना। हम अदालत का सम्मान करते हैं पर इस निर्णय से असहमत हैं। माना जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल ने कहीं ना कहीं अपनी इस ट्वीट के जरिए कांग्रेस की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाया है। जिस तरीके से अरविंद केजरीवाल की पार्टी के 2 बड़े नेता जेल में बंद है, उसको लेकर उन्हें समर्थन चाहिए। मामले पर दिल्ली में भी खूब राजनीति हो रही है। कांग्रेस अरविंद केजरीवाल की पार्टी के खिलाफ जबरदस्त तरीके से हमलावर है। यही कारण है कि फिलहाल कांग्रेस को लेकर अरविंद केजरीवाल नरम रुख दिखा रहे हैं।

सूरत ज़िला कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को दोषी करार दिए जाने पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उन्हें ज़मानत मिल गई है। ये(BJP) लोग पहले जज को बदलते गए,हमें अंदाज़ा लग रहा था लेकिन हम कानून में विश्वास रखने वाले लोग हैं। कानून के तहत ही हम लड़ेंगे। अशोक गहलोत ने कहा कि आज न्यायपालिका पर दबाव है…राहुल गांधी की जो टिप्पणी है, ऐसी राजनीतिक टिप्पणी चलती रहती हैं। ऐसी टिप्पणियां अटल जी ने, आडवाणी जी ने पता नहीं कितनी की होंगी। लेकिन पहले इस तरह से मामला दर्ज़ नहीं होता था। हमें विश्वास है कि आने वाले समय में सही फैसला होगा।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!