राष्ट्रीय

Shimla Murder Case : नशे के आदी थे पिता-पुत्र, बेटे ने उतारा मौत के घाट

Shimla Murder Case : नशे के आदी थे पिता-पुत्र, बेटे ने उतारा मौत के घाट

हिमाचल प्रदेश के शिमला में एक कलयुगी बेटे ने घिनौना काम किया है। पुत्र ने अपने पिता की हत्या को अंजाम दिया है। बेटे ने 20 मार्च की रात को अपने पिता की हत्या कर दी है। आरोपी का पिता शराब पीने का आदी था जबकि उसका बेटा 22 वर्षीय युवक चिट्टा का आदी था। हिमाचल प्रदेश के शिमला स्थित विकास नगर में ये घिनौनी घटना सामने आई है जहां बेटे ने ही रिश्तों की गरीमा को तार तार कर दिया।

नशे के आदी बेटे ने नशे की हालत में ही पहले पिता की हत्या की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि बेटा खुद भी चिट्टे का सेवन करने का आदी है। गौरतलब है कि शिमला में चिट्टे की तस्करी बड़े पैमाने पर की जाती है।

बता दें कि शिमला में इस घटना के सामने आने के बाद से ही इलाके में काफी दहशत का माहौल है। आरोपी 22 वर्षीय नवप्रीत ने अपने 44 वर्षीय पिता विजय को मौत के घाट उतार दिया है। आरोपी का पिता सरकार विभाग से सेवानिवृत्त हो चुके है। विजय की पत्नी उनके साथ नहीं रहती थी क्योंकि वो पिता-पुत्र की नशे की लत के कारण परेशान थी।

जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक ने नशे की लत को छोड़ने के लिए प्रयास भी किया था जिसके लिए वो उपचार लेने के लिए बीसीएस के आईआरसीए नशा मुक्ति केन्द्र में इलाज के लिए भर्ती हुआ था। इस नशा मुक्ति केंद्र में आरोपी नवप्रीत का इलाज नहीं हो सका जिसके बाद उसे दूसरे नशा मुक्ति केंद्र जाने की सलाह दी गई थी। हालांकि किन्हीं कारणों से नवप्रीत नशामुक्ति केंद्र के दूसरे सेंटर में नहीं जा सका। इसके बाद उसके पिता को अपनी जान गंवानी पड़ी। जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक ने अपने पिता के सिर पर शराब की बोतल से वार किया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

ये है पूरा मामला
हिमाचल प्रदेश पुलिस का कहना है कि बाप और बेटे दोनों को ही नशा करने की आदत थी। सोमवार को दोनों बाप-बेटे के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई। इसके बाद मृतक पिता विजय की मां आशा ने पुलिस में दोनों की लड़ाई होने की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने शिकायत में कहा था कि जब वो अपने बेटे से मुलाकात करने विकासनगर स्थित उसके घर पहुंची तो उन्होंने देखा कि उनका बेटा विजय बेड पर पड़ा हुआ है। पूरे कमरे में खून बिखरा हुआ था। कमरे में उपस्थित उनके पोते नवप्रीत से पूछने पर उसने अपनी दादी पर कुकर से हमला कर उन्हें भी घायल कर दिया। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश कर मामले की जांच की जा रही है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!