उद्योग जगत

Stock Market Updates: बढ़त के साथ खुला बाजार , खरीदारी का माहौल, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market Updates: बढ़त के साथ खुला बाजार , खरीदारी का माहौल, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में अच्छी रैली है। बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी। सेंसेक्स 209.58 अंक यानी 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 57,838.53 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 72.00 अंक यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 17060.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। HDFCLIFE, RELIANCE, BAJFINANCE, TITAN, SBILIFE के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं POWERGRID, TECHM, ITC, HCLTECH, JSWSTEEL निफ्टी पर ज्‍यादातर सेक्‍टर के इंडेक्‍स हरे निशान में हैं।

आज के कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में खरीदारी है। निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, मेटल और रियल्टी इंडेक्स आधे फीसदी के करीब मजबूत हुए हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 21 मार्च 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।

Airtel

भारती एयरटेल अपने प्रीपेड ग्राहकों को पोस्टपेड की ओर प्रेरित करना चाहती है। इसी उद्देश्य से उसने 105 से लेकर 320 जीबी इंटरनेट डेटा तक के विभिन्न फैमिली पैक की पेशकश की है। कंपनी की वेबसाइट पर डाले गए नए फैमिली प्लान 599 रुपये से लेकर 1,499 रुपये मासिक तक के हैं, जिनमें डीटीएच और फिक्स्ड ब्रॉडबैंड सेवा के साथ ब्लैक फैमिली पैक 799 रुपये से लेकर 2,299 रुपये प्रति महीने तक के हैं। कंपनी के कुल 33.20 करोड़ मोबाइल उपभोक्ताओं में से दिसंबर, 2022 की तिमाही में 5.4 फीसदी पोस्टपेड उपभोक्ता थे।

RBL Bank

RBI ने कर्ज वसूली एजेंट से संबंधित नियमों का अनुपालन नहीं करने को लेकर आरबीएल बैंक पर 2.27 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। आरबीआई ने अपने बयान में कहा कि जुर्माना आंतरिक ओम्बुड्समैन योजना, 2018, बैंकों के लिये निष्पक्ष गतिविधियां संहिता, बैंकों के क्रेडिट कार्ड परिचालन, जोखिम प्रबंधन और वित्तीय सेवा की आउटसोर्सिंग और वसूली एजेंट से संबंधित आचार संहिता के कुछ प्रावधानों का अनुपालन नहीं करने से जुड़ा है। हालांकि जुर्माना वित्त वर्ष 2018-19 से 2021-22 की अवधि से संबंधित नियामकीय अनुपालन में कमियों को लेकर है। बैंक द्वारा अपने ग्राहकों के साथ किये गये किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता से इसका कोई संबंध नहीं है।

PVR

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने PVR के 6.41 लाख शेयर खरीदे हैं, वहीं एसबीआई म्यूचुअल फंड ने PVR के 14.69 लाख शेयर और सोसाइटी जेनरल – ओडीआई ने मल्टीप्लेक्स चेन ऑपरेटर में 3.28 लाख शेयर खरीदे हैं। जो प्रति शेयर 1559.35 रुपये की औसत कीमत पर कुल 380.37 करोड़ रुपये है. हालांकि, विदेशी निवेशक बेरी क्रीक इन्वेस्टमेंट सौदे में विक्रेता था, जिसने कंपनी में पूरे 2.49 फीसदी हिस्सेदारी को बेच दिया।

Adani Enterprises

कंपनी ने सोमवार को कहा है कि मुंद्रा पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एमपीएल) की ग्रीन पीवीसी परियोजना का वित्तीय समापन वित्तीय संस्थानों के पास लंबित है। अदाणी ग्रुप के बयान के मुताबिक, इसको छह महीने के भीतर मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

निजी क्षेत्र के लेंडर Kotak Mahindra Bank ने 300 करोड़ रुपये जुटाए हैं। बैंक ने निजी प्लेसमेंट के आधार पर प्रत्येक 1 लाख रुपये अंकित मूल्य के डिबेंचर की प्रकृति में 30,000 गैर-परिवर्तनीय बांड आवंटित किए हैं।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!