राष्ट्रीय

BJP-RSS और PM मोदी खुद को मानते हैं संपूर्ण भारत’, राहुल गांधी बोले- उनपर हमला करना भारत पर हमला नहीं

BJP-RSS और PM मोदी खुद को मानते हैं संपूर्ण भारत', राहुल गांधी बोले- उनपर हमला करना भारत पर हमला नहीं

‘BJP-RSS और PM मोदी खुद को मानते हैं संपूर्ण भारत’, राहुल गांधी बोले- उनपर हमला करना भारत पर हमला नहीं
लंदन में लोकतंत्र को लेकर दिए गए राहुल गांधी पर भाजपा पर जबरदस्त तरीके से हमलावर है। भाजपा उनसे माफी की मांग कर रही हैं। इन सब के बीच राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया है। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा, आरएसएस या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करना या उनपर हमला करना भारत पर हमला नहीं है। दरअसल, राहुल गांधी आज अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड पहुंचे हैं। वायनाड में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब पीएम, बीजेपी और आरएसएस के मन में भ्रम है। वे सोचते हैं कि वे ही भारत हैं। उन्होंने कहा कि पीएम एक भारतीय नागरिक हैं, पूरा भारत नहीं, चाहे वह कितना भी अहंकारी क्यों न हो या वह कुछ भी सोचता हो।

पूर्व कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम, बीजेपी या आरएसएस पर हमला किसी भी तरह से भारत पर हमला नहीं है। लेकिन भारत की स्वतंत्र संस्थाओं पर हमला करके वे भारत पर हमला कर रहे हैं। और मैं यह कहना बंद नहीं करूंगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं भाजपा, आरएसएस या पुलिस से नहीं डरता। चाहे मेरे खिलाफ कितने भी मामले दर्ज किए जाएं या आप कितनी बार मेरे घर पुलिस भेजकर मेरा अपमान करें, मैं फिर भी सच्चाई के लिए लड़ूंगा। उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा कि हमेशा झूठ बोलने वाले ईमानदार लोगों को नहीं समझ पाएंगे।

कांग्रेस ने एक वीडियो ट्वीट कर कहा कि अपने वादों को पूरा करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। राहुल गांधी द्वारा हाल ही में मुक्कम, थिरुवंबादी (वायनाड निर्वाचन क्षेत्र) में कैथंगु परियोजना के लाभार्थियों को घर की चाबियां सौंपना राष्ट्र की सेवा करने की हमारी प्रतिबद्धता का एक वसीयतनामा है। इससे पहले राहुल गांधी कर्नाटक पहुंचे थे। उन्होंने कर्नाटक की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर ‘40 प्रतिशत कमीशन सरकार’ होने का आरोप लगाया और कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी के सभी नेता मिलकर चुनाव लड़ेंगे और भाजपा का सूपड़ा साफ किया जाएगा।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!